IRCTC/Indian Railways News : दीपावली व छठ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 28 पूजा स्पेशल ट्रेन को दी हरी झंडी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…
IRCTC/ Indian Railways News : दीपावली और छठ के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न शहरों के अलावा पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों की ओर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है. इन ट्रेनों के परिचालन से रांची से बिहार, बंगाल एवं मुंबई आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान कोविड-19 के जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन हर यात्रियों को करना होगा. यहां पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबंधी पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं.
IRCTC/ Indian Railways News : रांची : दीपावली और छठ के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न शहरों के अलावा पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों की ओर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है. इन ट्रेनों के परिचालन से रांची से बिहार, बंगाल एवं मुंबई आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान कोविड-19 के जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन हर यात्रियों को करना होगा. यहां पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबंधी पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं.
रांची- सासाराम पूजा स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची-सासाराम-रांची पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की हरी झंडी दिखा दी है. ट्रेन संख्या (08635) रांची- सासाराम पूजा स्पेशल शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन आगामी 15 नंवबर, 2020 से 30 नवंबर, 2020 तक चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या (08634) सासाराम- रांची पूजा स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन आगामी 16 नवंबर, 2020 से 1 दिसंबर, 2020 के बीच होगा. रांची-सासाराम-रांची ट्रेनों का परिचालन ट्रेन संख्या (18635/18636) के अनुसार ही समयानुसार चलेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी ट्रेन संख्या (18635/18636) के अनुसार ही होगा.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News : रांची से पटना व टाटानगर से दानापुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब हर दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर…
हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (08225) हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर शनिवार को होगा. यह ट्रेन 14 नवंबर, 2020 से 28 नवंबर तक चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08226) लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन 16 नवंबर, 2020 से 30 नवंबर, 2020 के बीच होगा.
यहां देखें अन्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
ट्रेन संख्या – पूजा स्पेशल ट्रेन
02867/02868 – हावड़ा- पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02847/02848 – हावड़ा- दीघा- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02877/02878 – हावड़ा- एर्नाकुलम- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02829/02830 – हावड़ा- टाटानगर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02837/02838 – हावड़ा- पुरी- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02804/02803 – हावड़ा- रांची- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02817/02818 – संतरागाछी- पुणे- संतरागाछी स्पेशल ट्रेन
02812/02811 – हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई स्पेशल ट्रेन
02835/02836 – हटिया- यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन
02889/02890 – टाटानगर- यशवंतपुर- टाटानगर स्पेशल ट्रेन
08305/08306 – हावड़ा- संबलपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02642/02641 – शालीमार- तिरुवनंतपुरम- शालीमार स्पेशल ट्रेन
02665/02666 – हावड़ा- कन्याकुमारी- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02873/02874 – हावड़ा- यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
02849/02850 – रांची- पटना- रांची स्पेशल ट्रेन
02832/02831 – रांची- जयनगर- रांची स्पेशल ट्रेन
02872/02871 – टाटानगर- पटना- टाटानगर स्पेशल ट्रेन
05021/05022 – शालीमार- गोरखपुर- शालीमार स्पेशल ट्रेन
08181/08182 – टाटानगर- छपरा- टाटानगर स्पेशल ट्रेन
02821/02822 – रांची- जयनगर- रांची स्पेशल ट्रेन
02881/02882 – रांची- जयनगर- रांची स्पेशल ट्रेन
08624/08623 – हटिया- इस्लामपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन
08626/08625 – हटिया- पूर्णिया- हटिया स्पेशल ट्रेन
08183/08184 – टाटानगर- दानापुर- टाटानगर स्पेशल ट्रेन
02364/02363 – रांची- पटना- रांची स्पेशल ट्रेन
08225/08226 – हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई स्पेशल ट्रेन
08255/08256 – रांची- पटना- रांची स्पेशल ट्रेन
08635/08634 – रांची- सासाराम- रांची स्पेशल ट्रेन
Posted By : Samir Ranjan.