IRCTC/Indian Railways News Update: पटना-फिरोजपुर, कटिहार-दिल्ली के बीच 23 से स्पेशल ट्रेन, जानें किन रास्तों से जायेगी

IRCTC/Indian Railways News Update: इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2020 10:50 AM
an image

पटना : पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पटना -फिरोजपुर व कटिहार-दिल्ली के बीच 23 अक्तूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा. पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना-फिरोजपुर के बीच पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, अंबाला कैंट के रास्ते गाड़ी संख्या 04655/04656 पटना–फिरोजपुर–पटना फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) व कटिहार – दिल्ली के बीच बरौनी–हाजीपुर–गोरखपुर–मुरादाबाद के रास्ते 04083/04084 कटिहार–दिल्ली–कटिहार फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन का परिचालन होगा.

गाड़ी संख्या 04656 फिरोजपुर–पटना फेस्टिवल स्पेशल 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को फिरोजपुर से 19.00 बजे खुलकर शनिवार को 21.25 बजे पटना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04655 पटना–फिरोजपुर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पटना से 23.25 बजे खुल कर रविवार को 23.55 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी. 04084 दिल्ली–कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली से 23.00 बजे खुल कर शनिवार को 22.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04083 कटिहार–दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 24 अक्तूबर से 28नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कटिहार से 23.50 बजे खुल कर रविवार को 22.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version