19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: बिहार-झारखंड के रास्ते चलेगी वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन ट्रेन,जानें रांची से कब खुलेगी

मां वैष्णो देवी के साथ अयोध्या से लेकर मथुरा के दर्शनीय स्थल का दर्शन कराने के लिए IRCTC ने स्पेशल ट्रेन चला रही है. बिहार- झारखंड के रास्ते जानेवाली मां वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गयी है. रांची स्टेशन से यह ट्रेन रवाना होगी.

IRCTC/ Indian Railways News (धनबाद) : जम्मू में मां वैष्णो देवी के दर्शन कराने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अयोध्या से लेकर मथुरा तक भ्रमण कराने के लिए IRCTC वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. धनबाद के यात्री भी इस ट्रेन में सीट रिजर्व करा सकते हैं. ट्रेन में AC थर्ड व स्लीपर क्लास की सुविधा दी गयी है.

8 दिन व 9 रात का होगा सफर

वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन आगामी 12 दिसंबर को रांची से खुलेगी. इसमें बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मौकाम, बख्तियारपुर, पटना, आरा व बक्सर के यात्री भी इस स्पेशल ट्रेन में सफर कर सकते हैं. सफर 8 दिन व 9 रात का होगा.

टिकट रेट

मां वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के लिए स्लीपर क्लास में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को 8505 रुपये व थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को 14,175 रुपये बतौर किराये देने होंगे.

Also Read: Indian Railways News: टाटा- कटिहार ट्रेन आज से पकड़ेगी रफ्तार, जमशेदपुर वासियों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
मां वैष्णो देवी से मथुरा तक का दर्शन करायेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन माता वैष्णे देवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन व रामजन्म भूमि अयोध्या का दर्शन करायेगा. एसी में सफर करने वाले यात्रियों को एसी होटल व एसी हॉल की सुविधा तथा स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को नन एसी होटल व नन एसी हॉल की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

यात्रियों का होगा इंश्योरेंस

सभी यात्रियों के लिए नाश्ता, दोपहर व रात में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है. दर्शनीय स्थल तक पहुंचने के लिए नन एसी टूरिस्ट बस की व्यवस्था होगी. साथ ही IRCTC का सुपरिटेंडेंट होगा. यात्रियों का इंश्योरेंस भी किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें