IRCTC Ramayana Yatra Train: भारतीय रेल भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों की सैर कराने जा रही है. इसके लिए रेलवे द्वारा 18 नवंबर से रामायण यात्रा ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किया गया यह पैकेज 17 रात और 18 दिनों का होगा. इस ट्रेन में यात्रियों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ साथ खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी.
पैकेज के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
रामायण यात्रा ट्रेन में सभी बोगियां थर्ड एसी श्रेणी की होंगी जिसमें कुल 600 यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन में दो श्रेणी में टिकट उपलब्ध रहेंगे. पहली श्रेणी में सिंगल शेयर के लिए 68900 रुपये चुकाने पड़ेंगे तो वहीं डबल/ट्रिपल शेयर के लिए 59980 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दूसरी श्रेणी में सिंगल शेयर के लिए 82780 रुपये देने होंगे तो डबल/ट्रिपल शेयर के लिए 71980 रुपये देने होंगे.
पैकेज में इन जगहों का लें मजा
-
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट.
-
नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड.
-
जनकपुर: राम-जानकी मंदिर.
-
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर.
-
बक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर.
-
वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती.
-
सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी: सीता माता मंदिर.
-
प्रयागराज: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर.
-
श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा.
-
चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर.
-
नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर.
-
हम्पी: अंजनाद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर.
-
रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
-
भद्राचलम: श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर.
Also Read: रवि किशन लेकर आ रहे हैं पहली पैन इंडियन भोजपुरी फिल्म, 6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म ‘गोरखपुर’
कहां से कर सकते हैं बुकिंग
ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ से रहेगी. वहीं ट्रेन से डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्षमीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं दिल्ली के सफ़दारगंज स्टेशन से होगी. इस पैकेज की बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी के कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर भी बुकिंग कर सकते हैं.