Indian Railway: मुंबई-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास दुर्घटनाग्रस्त, 7 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले
Indian Railway|IRCTC News|भुसावल डिवीजन में नासिक के निकट लाहावित और देवलाली के बीच मुंबई से जयनगर जाने वाली ट्रेन एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. डिटेल रिपोर्ट यहां पढ़ें...
Indian Railway News|IRCTC News|मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर के बीच चलने वाली 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कम से कम 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, तो कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं.
ये ट्रेनें रद्द
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:-
-
1. 17612 सीएसएमटी-एचएस नांदेड़ एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
-
2. 17611 एचएस-सीएसएमटी एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
-
3. 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
-
4. 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
-
5. 12111 सीएसएमटी-अमरावती एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
-
6. 12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
-
7. 7057 सीएसएमटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.
-
11402 आदिलाबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. अब यह ट्रेन नागरसोल तक ही जायेगी और वहीं से वापसी के समय स्पेशल ट्रेन के रूप में रवाना होगी.
-
17058 सिकंदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 को भी शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन नागरसोल तक आयेगी और वहीं से एचएस नांदेड़ के लिए रवाना होगी.
Also Read: Bihar Train Accident: पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक -जयनगर एक्सप्रेस, एक यात्री की मौत, 10 से अधिक घायल
तीन ट्रेनों के मार्ग बदले
-
12143 एलटीटी-सुल्तानपुर एक्सप्रेस जेसीओ 03.04.2022 का मार्ग बदल दिया गया है. यह ट्रेन वसई रोड-सूरत-जलगांव के रास्ते जायेगी.
-
12809 सीएसएमटी-हावड़ा जेसीओ 03.04.2022 का मार्ग बदल दिया गया है. यह ट्रेन आज कल्याण-लोनावला-पुणे-दाउंड कॉर्ड लाइन-मनमाड के रास्ते जायेगी.
-
12143 एलटीटी-सुल्तानपुर जेसीओ 03.04.2022 का मार्ग बदल दिया गया है. यह ट्रेन वसई रोड-सूरत-जलगांव के रास्ते चलेगी.
एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे
मध्य रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि भुसावल डिवीजन में नासिक के निकट लाहावित और देवलाली के बीच मुंबई से जयनगर जाने वाली ट्रेन एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. इसमें एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है.
Posted By: Mithilesh Jha