18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने के साथ देता है कई सुविधा, ऐसे बदले अपना बोर्डिग स्टेशन, जानें पूरी प्रोसेस

IRCTC: आइआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का ऑप्शन मिलना है. इसका मतलब है कि आप घर से ऑनलाइन अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते है.

आइआरसीटीसी घर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा के साथ और भी अन्य कई सर्वसेज देता है, जिसमे से एक टिकट बुक करने के बाद बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का ऑप्शन मिलना है. इसका मतलब है कि आप घर से ऑनलाइन अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते है. अगर आप किन्ही कारणों की वजह से अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते है, तो नीचे बताये तरीके को फॉलो कर सकते है.

जानें प्रोसेस

  • सबसे पहले आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आइडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

  • फिर लॉग इन करने के बाद माइ ट्रांजेक्शन्स सेक्शन मे जाएं. फिर बुकिंग टिकट हिस्टरी पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप सीधा बुक्ड ट्रेन टिकट पेज पर पहुंच जायेगे. यहां आपको उस टरेन को सिलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आप बोर्डिग स्टेशन बदलना चाहते है. ट्रेन सिलेक्ट करने से पहले अच्छी तरह जांच ले. फिर चेज बोर्डिग पॉइंट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक पॉप-अप विंडो खुलकर आयेगी. इसमे टरेन शेडयूल के लिए सभी स्टशन की लिस्ट दी जायेगी.

  • ड्रॉप डाउन मेन्यू मे चेज बोर्डिग स्टेशन सेक्शन में जाकर नया बोर्डिग स्टेशन सिलेक्ट करें. फिर ओके पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा.

Also Read: गया जंक्शन से विष्णुपद के लिए रिंग बस, ऑटो व इ-रिक्शा का किराया तय, गयाजी जाने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
इन बातो का रखे ध्यान

  • बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट होना जरूरी है.

  • ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले तक ही ऐसा किया जा सकता है.

  • बदलाव सिर्फ एक बार ही हो सकता है.

  • ट्रेवल एजेट से टिकट बुक कराने पर यह सुविधा नहीं मिलेगी.

  • पीएनआर और विकल्प ऑप्शन के लिए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें