Loading election data...

IRCTC Railway : पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब रोजाना, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस अब तीन दिन चलेगी

गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी. वहीं 28181/28182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2022 9:42 PM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी. वहीं 28181/28182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन दिन से बढ़ा कर प्रतिदिन किया गया है.

मंगलवार से रोजाना चलेगी

पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मंगलवार से रोजाना चलेगी.गाड़ी संख्या 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस टाटानगर से दिनांक 17 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार व रविवार को खुलेगी जबकि गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस कटिहार से 19 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को खुलेगी.

हमसफर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री बेहाल

सोनपुर मंडल के सराय व तुर्की स्टेशन पर गर्डरिंग कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉक (एनआई) कार्य शुरू हो गया है. इस कारण सोमवार को मुजफ्फरपुर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहीं. अमृतसर से जयनगर जाने वाली क्लोन स्पेशल चार घंटा लेट पहुंची. इसके अलावा सद्भावना एक्सप्रेस, पटना-जयनगर, गोरखपुर-कोलकाता, मंडुवाडीह एक्सप्रेस व डाउन पवन एक्सप्रेस चार घंटा लेट रही.

गर्मी से बेहाल रहे यात्री

यात्री गर्मी से बेहाल रहे. कई ट्रेनों में पानी खत्म था. यात्रियों ने इस कारण लगातार ट्वीट किया. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि एनआई कार्य को लेकर ट्रेनें लेट हुई हैं. यह समस्या माह के अंत तक रहेगी.

आज ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

  • -18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी

  • -15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी

  • -15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी

Next Article

Exit mobile version