IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव (Lalu Yadav) को राहत मिली है. कोर्ट ने सुनवाई 22 जुलाई तक के लिए टाल दी है. बता दें कि इस मामले में राजद सुप्रीमो पहले से जमानत पर चल रहे हैं. मामले में ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. इस मामले में आरोप है कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे का टेंडर देने में घोटाला किया गया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि ओड़िशा स्थित पुरी और झारखंड स्थित रांची के रेलवे के दो होटलों को रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए मे. सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दे दिया था. होटल का ठेका दिये जाने के एवज में कंपनी से तीन एकड़ जमीन ली गयी. यह जमीन फरवरी 2005 में राजद सांसद पीसी गुप्ता के परिवार के स्वामित्ववाली कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को सर्किल दरों से काफी कम दर पर दी गयी. बाद में कंपनी ने राबड़ी देवी और तेजस्वी को यह जमीन ट्रांसफर कर दी.
Also Read: बिहार: चिराग पासवान से दूसरी बार मिले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मांझी को भी मिला जेपी नड्डा का लेटर
इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव एवं अन्य को नियमित जमानत दे चुकी है. दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और प्रत्येक की जमानत राशि पर नियमित जमानत दे दी है. बता दें कि बिहार में पहले से तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप पत्र दायर होने के बाद विपक्ष हमलावर है और लगातार इस्तीफे की मांग कर रही है. इसे लेकर पटना में विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया था. इसमें लाठीचार्ज की गयी जिसमें एक भाजपा नेता की मौत हो गयी. इसके बाद बवाल और बढ़ गया.