16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Scam: तेजस्वी यादव ने CBI कोर्ट में रखा अपना पक्ष, कहा- सरकार के गलत कामों पर सवाल करना मेरा फर्ज

IRCTC घोटाला: बिहार के उपमुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट में उपस्थित हुए. उनके वकील ने अदालत में तेजस्वी यादव का पक्ष रखा. तेजस्वी यादव इस मामले में जमानत पर हैं और सीबीआइ ने उनपर आरोप लगाए हैं.

IRCTC Scam Update: रेलवे के आइआरसीटीसी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आज पेशी सीबीआइ की दिल्ली स्थित विशेष अदालत में हुई है. सीबीआई के आवेदन पर अदालत ने तेजस्वी यादव को 18 अक्टूबर को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. तेजस्वी यादव इस घोटाले में आरोपित हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. सोमवार को पटना से रवाना हुए तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए और अपना पक्ष रखा.

सीबीआइ ने तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाइ है. तेजस्वी पर आरोप है कि उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच प्रभावित करने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों को धमकी दी गयी है. सीबीआइ ने अदालत में बताया है कि तेजस्वी यादव ने जनसभा के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश भी की.

वहीं तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखा. सीबीआइ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में हैं और सरकार के गलत कामों पर सवाल उठाना उनका कर्तव्य है. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई और ईडी का वर्तमान सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है और सभी विपक्षों दलों को ऐसा लग रहा है.

Also Read: IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव की जमानत रहेगी बरकरार, दिल्ली के CBI कोर्ट से मिली बड़ी राहत

बता दें कि सोमवार को दिल्ली रवाना होने के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार के ऊपर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें सीबीआइ कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना है. इसलिए दिल्ली जा रहे हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. जब तक यह लोग सत्ता में रहेंगे. ऐसा होता रहेगा. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हमें उम्मीद कि न्याय मिलेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें