IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव की जमानत रहेगी बरकरार, दिल्ली के CBI कोर्ट से मिली बड़ी राहत

IRCTC Scam Update: रेलवे के IRCTC घोटाले में आरोपित तेजस्वी यादव को सीबीआई के विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त नहीं किया गया और उसे आगे भी बरकरार रखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 12:05 PM

IRCTC Scam Update: रेलवे के IRCTC घोटाले में आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को दोनों पक्षों की हुई सुनवाई में अदालत ने फैसला लिया कि तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा जाएगा. इसे निरस्त करने की जरुरत अदालत ने नहीं महसूस की.

तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार

बता दें कि सीबीआइ ने तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. जिसे लेकर दिल्ली स्थित सीबीआई अदालत ने तेजस्वी यादव को आज पेश होने कहा था. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा है हालाकि उन्हें कुछ नसीहत भी दी गयी है जिसका आगे उन्हें ख्याल रखना अनिवार्य होगा.

तेजस्वी यादव पर सीबीआई के आरोप

तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने आरोप लगाये थे कि उनके खिलाफ जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच चल रही है उस जांच को प्रभावित करने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों को धमकी दी गयी है. वहीं जनसभा के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश का आरोप भी तेजस्वी यादव पर लगाया गया था.

Also Read: IRCTC Scam: तेजस्वी यादव ने CBI कोर्ट में रखा अपना पक्ष, कहा- सरकार के गलत कामों पर सवाल करना मेरा फर्ज
तेजस्वी यादव का पक्ष

तेजस्वी यादव के वकील ने अदालत के सामने तेजस्वी का पक्ष रखा जिसमें तेजस्वी यादव की ओर से ये कहा गया कि वो विपक्षी दल में हैं और सरकार के गलत कामों पर सवाल करना उनका कर्तव्य है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी का वर्तमान सरकार द्वारा दुरुपयोग किये जाने की भी बात कही.

तेजस्वी यादव को नसीहत

इधर अदालत ने सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव को नसीहत भी दी है. उन्हें जिम्मेदार होने की सलाह दी गयी है और कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से बोलते समय वो उचित शब्दों का चयन करेंगे. वहीं अदालत के इस फैसले से अब तेजस्वी यादव व लालू परिवार फिलहाल बड़ी राहत मिली है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version