IRCTC बिहार के लोगों को करायेगा मार्च में कश्मीर के सैर, जानिये कितना आयेगा खर्च

5 दिन और 6 रात का यह टूर पैकेज 12 मार्च को पटना से शुरू होगा और 17 मार्च को पटना में समाप्त होगा. कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, सोनमार्ग और पहलगाम की उन्हें सैर करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 1:47 PM

पटना. आईआरसीटीसी जन्नत-ए-कश्मीर के नाम से नये वर्ष में बिहार के लोगों को पटना से श्रीनगर जाने का एक विशेष टूर पैकेज देगा. 5 दिन और 6 रात का यह टूर पैकेज 12 मार्च को पटना से शुरू होगा और 17 मार्च को पटना में समाप्त होगा.

इसमें पटना से हवाई मार्ग से पर्यटकों को श्रीनगर ले जाया जाएगा और हवाई मार्ग से ही वहां से वे वापस भी आयेंगे. टूर पैकेज में पर्यटकों को होटल में ठहराने की व्यवस्था होगी. साथ ही उन्हें दर्शनीय स्थलों तक ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था होगी.

कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, सोनमार्ग और पहलगाम की उन्हें सैर करायी जायेगी. पटना से फ्लाइट 12 मार्च को सुबह 8:25 में उड़ेगी और 2:30 बजे उसी दिन श्रीनगर पहुंचेगी. 17 मार्च को दोपहर 1:05 में पर्यटक श्रीनगर से वापसी की उड़ान भरेंगे और शाम 5:40 में पटना पहुंचेंगे.

यात्रा का खर्च होटल में अकेले रहने वाले लोगों के लिए विमान किराया समेत 34,020 रुपए होगा, जबकि डबल बेड वाले रूम में रहने वालों के लिए यह खर्च ₹27,030 होगा.

Next Article

Exit mobile version