IRCTC/ Train : पटना-आरा होकर चलेगी बरौनी-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, होली के बाद काम पर लौटने में नहीं रहेगी दिक्कत
होली के बाद काम पर लौट रहे प्रवासी बिहारियों को ट्रेनों में सीट के लिए काफी मारामारी करनी पड़ रही है. कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. ऐसे में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार के बरौनी से बेंगलुरु के यशवंतपुर तक चार ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
पटना. होली के बाद काम पर लौट रहे प्रवासी बिहारियों को ट्रेनों में सीट के लिए काफी मारामारी करनी पड़ रही है. कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. ऐसे में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार के बरौनी से बेंगलुरु के यशवंतपुर तक चार ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च, 25 मार्च, एक अप्रैल और आठ अप्रैल को चलेगी.
दोपहर ढाई बजे चलेगी
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके बताया कि ट्रेन संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 18 मार्च, 25 मार्च, एक अप्रैल और आठ अप्रैल को हर शनिवार दोपहर ढाई बजे चलेगी. ये सोमवार को शाम साढ़े चार बजे यशवंत पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर बरौनी होली स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से 21 मार्च, 28 मार्च, चार अप्रैल और 11 अप्रैल 2023 को हर मंगलवार सुबह 7.30 बजे निकलेगी. ये गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी
बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन और यशवंतपुर-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन आते और जाते वक्त ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, छेवकी, माणिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, नागपुर, बलहारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट जंक्शन, जनगांव, काचेगुडा, शादनगर, जडचेलरा, महबूबनगर, गडवाल, कुरनूल सिटी, धोन, गूटी, अनंतपुर, धर्मावरम जंक्शन पर रुकेगी.