IRCTC नौ रात और 10 दिनों में करायेगी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन, इन जगहों से होकर गुजरेगी ट्रेन
आइआरसीटीसी इस खास ट्रेन में 750 यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों (इकोनॉमी, कंफर्ट और डीलक्स) में टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. 28 अप्रैल को पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा की शुरुआत होगी.
IRCTC/ Indian Railways News: ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत आइआरसीटीसी 28 अप्रैल से एक खास ट्रेन चलाने जा रही है. ये ट्रेन 9 रात और 10 दिन के सफर में यात्रियों को पुरी, कोलकाता, गया, वाराणसी और प्रयागराज के अहम धार्मिक स्थलों से रू-ब-रू करायेगी. इस यात्रा के दौरान मुसाफिर 28 अप्रैल से सात मई के बीच में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, लिंगराज मंदिर, काली बाड़ी, विष्णु पद मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर आदि का दर्शन करेंगे.
750 यात्रियों की होगी बुकिंग
आइआरसीटीसी इस खास ट्रेन में 750 यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों (इकोनॉमी, कंफर्ट और डीलक्स) में टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. 28 अप्रैल को पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा की शुरुआत होगी. तीर्थ यात्रियों को इस यात्रा के दौरान ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गंगा सागर, गया में विष्णु पद मंदिर और बोधगया, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम सहित दूसरे धार्मिक स्थलों को देखने का अनुभव मिलेगा.
यात्रियों को मिलेंगी कई प्रकार की सुविधा
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल हैं. इसके साथ ही यात्रा कार्यक्रम के अनुसार रहने की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग के अलावा पर्यटकों के लिए ट्रेन में विभिन्न मनोरंजन गतिविधियां भी शामिल है.