नितेश कुमार: दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस की एसी बोगी में बारिश का पानी टपकने लगा, जिसके कारण बोगी में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बारिश के पानी टपकने की वजह से शॉर्ट सर्किट का खतरा बोगी में मंडराने लगा, जिसकी वजह से लोगों में चीख पुकार मच गई. इधर, मामले को लेकर यात्रियों ने ट्विटर पर भी रेलवे स्टेशनों शिकायत भी की है.
जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी बोगियों में बारिश का पानी छत से टपकने लगा. पहले तो कुछ देर तक लगा कि बाहर से बारिश का पानी आ रहा. लेकिन कुछ देर के बाद पानी रिशने लगा और यात्रियों के उपर पानी टपकने लगा.
बताया जाता है कि यह समस्या बी 1,बी 2, ए1 समेत अन्य स्लीपर बोगियों में रही. यात्रियों ने इस संबंध में कई यात्रियों ने शिकायत नहीं ली. हल्ला हंगामा के बाद मौके पर कर्मचारी पहुंचे. यात्रियों ने कहा कि पानी का रिशाव पूरे बोगी में हो रहा है. वहीं बोगी के गेट पास जहां इलेक्ट्रिक सिस्टम मैनेज होता है उसी पर पानी गिर रहा था.
इससे शॉर्ट सर्किट होेने की संभावना थी. पूरे रास्ते भर यह समस्या बनी रही. यात्री राम बाबू कुमार ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के डर से पूरे बोगी में डर का माहौल बना हुआ था. शिकायत के घंटों बाद कर्मचारी पहुंचे. रास्ते भर परेशानिियों का कसामना करना पड़ा है. दिल्ली से बिहार आने बाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस की एसी बोगी में बारिश का पानी गिरने लगा तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Avinish Kumar Mishra