14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News: 9 जनवरी से तीन जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों का बदलेगा समय, यहां देखें नया शेड्यूल

IRCTC/Indian Railway News: पूर्व मध्य रेलवे ( East Central RailwaY) के गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकते हुए भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली तीन जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, यह बदलाव नौ जनवरी से होगा.

IRCTC/Indian Railway News: पूर्व मध्य रेलवे के गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकते हुए भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली तीन जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव नौ जनवरी से होगा. 02855 भुवनेश्वर- नयी दिल्ली (वाया संबलपुर सिटी, राउरकेला) राजधानी स्पेशल शनिवार को भुवनेश्वर से नौ जनवरी को शाम 7़ 15 बजे खुलेगी.

जबकि 02856 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर रविवार 10 जनवरी को नयी दिल्ली से शाम पांच बजे खुलेगी. 02825 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली (वाया आद्रा) 10 जनवरी से बुध व शनिवार को भुवनेश्वर से 10़ 35 बजे खुलेगी. 02826 नयी दिल्ली–भुवनेश्वर 11 जनवरी से सोमवार व शुक्रवार को नयी दिल्ली से शाम पांच बजे चलेगी. भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

02823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल(वाया : टाटा)बड़वाडीह, डाल्टेनगंज के रास्ते 11 जनवरी से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को भुवनेश्वर से 9़ 30 बजे व 02824 नयी दिल्ली – भुवनेश्वर 12 जनवरी से नयी दिल्ली से शाम पांच बजे खुलेगी.

संबलपुर से जम्मूतवी के बीच 11 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए 11 जनवरी से 08309/08310 संबलपुर–जम्मूतवी–संबलपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी. वहीं कोडरमा, गया, डीडीयू के रास्ते भुवनेश्वर व नयी दिल्ली के बीच चलने वाली तीन जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों के समय में नौ जनवरी से बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सप्ताह में चार दिन चलने वाली संबलपुर व जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन बरकाकाना, पतरातु, टोरी, लातेहार, बड़वाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, चुनार आदि स्टेशनों पर रुकेंगी.

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. गाड़ी संख्या 08309 संबलपुर–जम्मूतवी स्पेशल का परिचालन संबलपुर से 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को होगा. जबकि गाड़ी संख्या 08310 जम्मूतवी–संबलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जम्मूतवी से 14 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को चलेगी.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें