15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सिंचाई विभाग के कर्मचारी के बेटे की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, मौके से पिस्टल की मैगजीन बरामद

पटना में दो अपराधियों ने अचानक सिंचाई विभाग के क्वार्टर में घुसकर सिंचाई विभाग कर्मी के बेटे अंकित के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

पटना में बेखौफ अपराधी आए दिन दिनदहाड़े कभी सड़क पर तो कभी घर में घुसकर आपराधिक वारदातों का अंजाम दे रहे है. ऐसी ही एक घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप सिंचाई विभाग के क्वार्टर में घटी. जहां एक कर्मी के इकलौते बेटे की घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी गयी. गोली की आवाज सुन परिजन बाहर निकल पाते तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस और एसएफएल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएफएल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की मैगजीन बरामद की है. मौत के बाद से मृतक की मां, पत्नी समेत अन्य परिजनों के कोहराम मच गया. युवक की पहचान नालंदा जिला निवासी स्व सुरेंद्र सिंह के बेटे अंकित कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है की अंकित के पिता के निधन के बाद मां मीना देवी को अनुकंपा पर सिंचाई विभाग में नौकरी लगी थी. करीब आठ साल से बिहटा में सिंचाई विभाग की और से मिले सरकारी क्वार्टर में मीना देवी पूरे परिवार के साथ रहती थी.

अंकित के सिर में अपराधियों ने मारी गोली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 11 बजे अज्ञात दो अपराधी अचानक क्वार्टर में घुसकर अंकित के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि पुलिस को भोर में तीन-चार बजे परिजनों ने सूचना दी. मां का आरोप है कि हमारे बेटे को उसके दो सालों ने गोली मारी है. हालांकि इस घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है की बिहटा में एक के बाद एक बड़ी घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम दिया जा रहा है. और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ज्ञात हो कि बीते दिनों पूर्व बिहटा के अमहरा गांव में जमीन कारोबारी सुनील साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मां लगातार बदल रही बयान

मृतक की मां मीना देवी पुलिस पूछताछ के क्रम में लगातार बयान बदल रही है. अंकित की हत्या हुई है या वह खुद आत्महत्या की है. इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस खुद उलझी है. मृतक अंकित का 10 साल पूर्व जहानाबाद जिला के भारथू गांव निवासी रिचा कुमारी से शादी हुई थी. अंकित के दो बेटे हैं. शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था. जिससे अजीज होकर पत्नी अपने मायके में ही रहती थी. जबकि दोनों बच्चे अंकित के पास में ही रहते थे. सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी लगता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जायेगी.

Also Read: भागलपुर में शूटआउट, अपराधियों ने जमीन कारोबारी को दौड़ा कर मारी छह गोलियां

परसा में दिल्ली के युवक को गोलियों से किया छलनी

इधर, परसा बाजार थाना क्षेत्र के टड़वा सुईथा गांव में दिल्ली के एक युवक को गोलियों से छलनी कर अपराधी फरार हो गये. बेखौफ अपराधियों ने युवक के शरीर में चार से पांच गोलियां मार और उसे मरा समझ निकल भागे. गांव वालों की सूचना पर परसा बाजार थाना पुलिस पहुंची और युवक को पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. वहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच भेज दिया गया. जख्मी युवक ने अपना नाम नवीश लक्ष्मी नारायण व पिता एम लक्ष्मी नारायण पता दिल्ली हजरत निजामुद्दीन बताया है. पुलिस को आशंका है कि पटना में युवक का कोई दोस्त बुलाया होगा और किसी बात पर विवाद पर हत्या के इरादे से सुनसान इलाके में लाकर गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है कि दिल्ली से युवक पटना कब और कैसे आया. साथ ही पटना में उसका किस-किस लोगों से कैसा संबंध है.

घायल व्यक्ति आपराधिक चरित्र का हो सकता है

पुलिस को लोगों ने बताया कि रविवार को आधी रात बाद गांव के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. सुबह-सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो एक युवक गोली लगने से जख्मी हालत में पड़ा था. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बताया है कि बेऊर इलाके का रहने वाला एक शख्स दिल्ली के इस युवक को इस इलाके में लेकर आया था. वहीं पुलिस का मानना है कि घायल युवक व उसे इस इलाके में बुलाकर लाने वाले लोगों के साथ व्यापारिक संबंध होगा. पुलिस को यह भी आशंका है कि घायल व्यक्ति आपराधिक चरित्र का हो सकता है.

युवक के शरीर में चार से पांच गोलियां मारी

परसा बाजार थानाध्यक्ष संजीव कुमार मऊआर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस टीम गांव वालों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची जहां खून से लथपथ एक युवक जख्मी हालत में पड़ा था. अपराधियों ने उसके शरीर में चार से पांच गोलियां मारी है. युवक के सिर छाती कमर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गोली लगी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घायल शख्स बार-बार बता रहा था कि जिसने उसे गोली मारी है वह उसे पहचानता है और ठीक होने के बाद उससे बदला लेगा. हालांकि पुलिस के काफी पूछने के बावजूद वह गोली मारने वाले का नाम नहीं बता पाया और बेहोश हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें