Loading election data...

नालंदा में हिंसक हुआ पटवन विवाद, ताबड़तोड़ फायरिंग में बुजुर्ग की गयी जान

सूखे से परेशान किसानों के बीच पटवन को लेकर आये दिन होनेवाले विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है. नालांदा में इस प्रकार के एक मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव की है. यहां पटवन के विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2022 11:42 AM

नालंदा. सूखे से परेशान किसानों के बीच पटवन को लेकर आये दिन होनेवाले विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है. नालांदा में इस प्रकार के एक मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव की है. यहां पटवन के विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.

चार लोग गंभीर रूप से घायल

एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान बेलधन्ना गांव निवासी 55 वर्षीय शेखावत यादव के रूप में हुई है.

पईन में पानी जमा किया था

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मृतक शेखावत यादव ने खेत पटवन के लिए पईन में पानी जमा किया था. शेखावत यादव अपने खेत का पटवन करते इससे पहले ही उनके द्वारा जमा किए गए पानी से आरोपियों ने अपने खेत का पटवन करना शुरू कर दिया. जब शेखावत यादव ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी आक्रोशित हो गये और उनपर हमला बोल दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही शेखावत यादव के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने शेखावत यादव को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. परिजन आनन-फानन में शेखावत यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही भज्जू गोप और उसके बेटे राजेश, वीरेश, अल्हा और नीतीश पर लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने के भरोसा दिलाया है. गांव में तनाव कायम है.

Next Article

Exit mobile version