IRCTC/Indian Railway News: दसवें गुरु गोविंद सिंह का 354वां प्रकाश पर्व शुरू, भारतीय रेलवे ने किया कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें सूची

IRCTC/Indian Raiway News: दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Guru Govind Singh) के 354 वें प्रकाशोत्सव समारोह का प्रारंभ शुक्रवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (Takht Sri Harimandir Patna Sahib) से निकली प्रभात फेरी से हो गया है. 354वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2021 8:49 PM

IRCTC/Indian Rialway News: दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Guru Govind Singh) के 354 वें प्रकाशोत्सव समारोह का प्रारंभ शुक्रवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (Takht Sri Harimandir Patna Sahib) से निकली प्रभात फेरी से हो गया है. 354वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रकाश पर्व पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा–अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 से 20 जनवरी व गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर–हावड़ा स्पेशल ट्रेन 20 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी.

गाड़ी संख्या 02325 कोलकाता–नांगलडैम स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी व गाड़ी संख्या 02326 नांगलडैम–कोलकाता स्पेशल ट्रेन नांगलडैम से 23 जनवरी को चलेगी. गाड़ी संख्या 02317 कोलकाता–अमृतसर 20जनवरी व गाड़ी संख्या 02318 अमृतसर–कोलकाता 22 जनवरी को चलेगी.

धनबाद और रांची के बीच 15 से चलेगी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद व रांची के बीच 15 जनवरी से इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड–19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा. गाड़ी संख्या 03304 रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रांची से 19:05 बजे खुलेगी व 23:10 बजे धनबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03303 धनबाद–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन धनबाद से 05.40 बजे खुलकर 09.40 बजे रांची पहुंचेगी.

दरभंगा-हरनगर के बीच चलेगी डेमू ट्रेन

दरभंगा व इसके आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार से अगले आदेश तक दरभंगा व हरनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05591 दरभंगा–हरनगर स्पेशल प्रतिदिन दरभंगा से 9:35 बजे प्रस्थान कर 12:15 बजे हरनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05592 हरनगर–दरभंगा स्पेशल हरनगर से प्रतिदिन 15:15 बजे खुलकर 18:20 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में Driving Licence बनवाना पहले से हुआ ज्यादा आसान, Passport की तर्ज पर चुनें ड्राइविंग टेस्ट के लिए टाइम स्लॉट

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version