फाइल-17-
सम्मानित हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का बढ़ा हौसला
फ़ोटो-16- सम्मानित होते स्मृति कॉलेज के निदेश रमेश कुमार
फ़ोटो-17- सम्मानित होते नगर परिषद के चेयनमैन प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदीफ़ोटो-18- सम्मानित होते श्याम उत्सव वाटिका के प्रबंधक अनिल मानसिंहका
फ़ोटो-19- सम्मानित होते रेडियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक जय प्रकाश सिंहफ़ोटो-20- सम्मानित होते बक्सर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल वीएन मिश्रा
फ़ोटो-21- सम्मानित होते साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक साबित रोहतासवीफ़ोटो-22- सम्मानित होते मां शिवरात्रि अस्पताल के निदेशक डॉ आशुतोष सिंह
फ़ोटो-23- सम्मानित होते मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पीटल एंड मदर केयर के निदेशक डॉ मेजर पीके पांडेयफ़ोटो-24- सम्मानित होते ग्लोबल विजडम स्कूल के संस्थापक प्रकाश पांडेय
फ़ोटो- 25- सम्मानित होते आकाश नर्सिंग कॉलेज के निदेशक राहुल तिवारीफ़ोटो- 26- सम्मानित होते अयानत डुमरांव के प्रतिनिधि
फ़ोटो-27- सम्मानित होते बिहार सेंट्रल स्कूल के निदेशक सराेज सिंहफ़ोटो-28- सम्मानित होते केएनएस कॉलेज के सचिव राम अवतार सिंह
फ़ोटो-29- सम्मानित होते हेरिटेज स्कूल के प्रतिनिधि मिश्राफ़ोटो-30-सम्मानित होते एमवी कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ प्रियरंजन चौबे
फोटो-31- सम्मानित होते श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक राजीव रंजन चौबेफ़ोटो- 32- जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को सम्मानित करते विज्ञापन एजीएम चेतन आनंद
फ़ोटो-33- एसजेवीएन के तकनीकी सलाहकार को सम्मानित करते ब्रांड के सीनियर मैनेजरफोटो-35- सम्मानित होते गोल पटना के प्रवीण कुमार
फोटो-36- सम्मानित होते मेंटर पटना के पंकज पांडेयफोटो-37- बच्चों का रजिस्ट्रेशन करते प्रभात खबर की टीम
फोटो-38- प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में लगी विद्यार्थियों की भीड़बक्सर. श्याम उत्सव वाटिका के सभागार में सोमवार को 10वीं व 12वीं के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से खचाखच भरा हुआ था. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 2024 के सफल विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे. समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा, एसडीएम डुमरांव राकेश कुमार सिंह, एसजेवीएन के तकनीकी सलाहकार एसएन सिंह, डीएसपी समादेष्टा विनोद कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि सम्मानित होना हर किसी के लिए गौरव का क्षण होता है. इस परीक्षा में सफलता के बाद आगे अन्य बड़ी परीक्षाओं की चुनौतियां हैं. प्रतियोगिता बढ़ेगी. मौजूदा समय में प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क की जरूरत है. इसके लिए सोसल साइटों पर ऑनलाइन मटेरियल उपलब्ध है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ ऑनलाइन कोर्स का अध्ययन किया जाए तो किसी कोचिंग की कोई आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कैरियर के चुनाव में खुद की इच्छा व पसंद को तरजीह देनी चाहिए. डीडीसी ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम सराहनीय है. वे इस अखबार से पहले से जुड़े हुए हैं. सम्मानित होने से बच्चे प्रोत्साहित होंगे और उनका हौसला बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सजगता के साथ सकारात्मक प्रयास करना होगा. छात्रों को अधिक मेहनत कर अपनी प्रतिभा को उजागर करने की जरूरत है. हर परिस्थितियों में उन्हें पढ़ कर आगे बढ़ने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने छात्रों को पूरी तरह से प्रेरित किया. एसडीएम बक्सर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अच्छा इंसान कैरियर में भी अच्छा करने वाला होता है. कभी भी गलत सोच रखने वाला व्यक्ति जीवन में अच्छा नहीं कर सकता है. अच्छा इंसान हीं अच्छा कैरियर बना सकता है. यह जीवन का पहला पड़ाव है. इसके बाद भटकने की जरूरत नहीं बल्कि जीवन में अच्छा करने के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत है. जिसके बदौलत ही अच्छा इंसान ही अच्छा कैरियर वाला बनता है. वहीं एसजेवीएन के एसजेवीएन के तकनीकी सलाहकार एसएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि द ग्रेट टीचर डूू नॉट टीच. इसके साथ ही कहा कि शिक्षा का काफी विस्तार हो गया है. विभिन्न पाठ्यक्रम भी शुरू हो गये है. ऐसे में बच्चों को यह जानना जरूरी है कि उन्हें क्या पढ़ना है इसकी जरूरत नहीं है उन्हें जानना यह ज्यादा जरूरी है कि हमें क्या नहीं पढ़ना है. यह जीवन व मेडल की शुरूआत का एक पड़ाव है. वहीं उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक पेज लिखने व पढ़ने की क्षमता एक से दो मिनट में करनी होगी. वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के योग गुरू वर्षा पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक सफलता बेहतर करने की प्रेरणा देता है. अपका यह पहला पड़ाव है. आपकों आगे रणनीति बनाकर कार्य करना है. आपको रूकना नहीं है आगे इस क्रम को बढ़ाये रखना जारी रखें. उन्होंने कहा कि तीन चीजें जीवन में शामिल कर लें. जिसमें किसी आर्ट्स फॉर्म से जुड़ने, नेचर के साथ कनेक्टिविटी बनाये, योगा को जीवन में अपनायें जिससे मेंटल के साथ फिजिकल लाभ मिलेगा. वहीं एमपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्रा ने संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा को लेकर गार्जियन को तपस्वी होना पड़ेगा. अपनी इच्छाओं पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है. वहीं स्मृति कॉलेज सह एप्टेक के निदेशक डॉ रमेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक, शिक्षार्थी एवं वातावरण तीनों आवश्यक है. किसी भी एक के प्रभावित होने पर शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षक होते हुए भी शिक्षार्थी को लाभ नहीं मिल पाएगा.
प्रतिभाशाली छात्र देश का करेंगे नाम रौशनकार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अंशुल अग्रवाल एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि अपने सपने को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करें. बड़ी सोच रखें. तभी सपने पूरे होंगे. किसी भी सफलता को पाने के लिए पढ़ाई के साथ एक अच्छा नागरिक भी बनना होगा. देश एवं समाज को विकास के प्रगति पर ले जाने के लिए पढ़ाई के साथ अपने को आदर्श बनाने की भी जरूरत होगी. यही आदर्श लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे. आप लोगों के दम पर ही यह बिहार भी आगे बढ़ेगा. सभी छात्र अपने गुरुजनों का सम्मान करें.
टॉपर्स ने कहा देश को देंगे नई दिशा
प्रभात खबर को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमें मौका दिया इस मंच पर सम्मानित होने का. इससे मेरे अंदर काफी उत्साह बढ़ा है. मैं सीबीएसई बोर्ड में 12वीं क्लास में बेहतर स्थान पाकर आगे की पढ़ाई जारी किया हूं. मैं आईआईटी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हूं. इस परीक्षा को पास करने के बाद भी मुझे इस देश में एक बड़ा मुकाम हासिल करना है. आने वाले दिनों में एक कामयाब व्यक्ति बन कर इस देश के बेरोजगार युवकों को मैं स्वयं रोजगार दूंगी. देश में कई ऐसे लोग हैं जो रोजगार के अभाव में भटकते हैं. इनके बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं. इसी जोश एवं जुनून के साथ मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हूं. यहां आकर मेरे सपने को उड़ान भरने का जज्बा मिला है. – अर्चना कुमारी 12वीं, सीबीएसई फाउंडेशन स्कूल बक्सर 2. यहां आकर सम्मानित होना काफी अच्छा लगा. इससे हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. मैं सम्मान पाकर काफी खुश हूं. पियुष कुमार 3. पढ़ाई के बाद हमारी मेहनत का ही परिणाम है कि मुझे सम्मानित किया गया.मैं प्रभात खबर को दिल से आभार जताना चाहती हूं.यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. पवन कुमार 4. जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रभात खबर के तरफ से मुझे इतना बड़ा सम्मान मिला है. मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. राहुल कुमार पांडेय 5. यह मेरे लिए काफी गौरव का छड़ रहा है. अपनी सफलता पाने के बाद प्रभात खबर ने इतने बड़े मंच पर मुझे सम्मानित किया. हम लोगों को प्रेरित किया. इसके लिए सबको धन्यवाद. अमन कुमार 6. प्रभात खबर के तरफ से की गयी पहल बहुत ही अच्छा है. हमें यहां आकर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. निश्चित तौर पर हम आगे बढ़ेंगे. रिया कुमारी 7. सम्मान समारोह में आकर मुझे काफी गर्व हो रहा है. हमारा मनोबल काफी बढ़ा है. ऐसे समारोह लगातार होना चाहिए. प्रभात खबर को इसके लिए धन्यवाद. शिवानी कुमारी 8. इस कार्यक्रम में लोगों का विचार सुनकर हमारे मन की जिज्ञासा काफी बढ़ी है. इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद. चंद्र प्रकाश रायप्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोल के निदेशक निरोज सिंह, एमिटी से बृजेश कुमार राय, मेंटर के पंकज दुबे के अलावा अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा.
प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना आवश्यक: बृजेश कुमार फोटो-34- कार्यक्रम को संबोधित करते एमिटी यूनिर्वसिटी के बृजेश कुमारबक्सर. बक्सर की धरती प्रतिभावानों से भरी पड़ी है. जो अपनी प्रतिभा के बदौलत देश दुनिया में नाम रौशन कर रहे हैं. एमिटी यूनिर्वसिटी पटना के बृजेश कुमार ने उक्त बातें प्रतिभा सम्मान में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जीवन में तीन चीजें प्रभाव, स्वभाव और अभाव व्यक्ति को महान बनाती है. अगर आप किसी के प्रभाव में जाकर उनके जैसा बनने का प्रयास करते हैं, स्वभाव से तात्पर्य है कि आप अपनी सफलता का घमंड नहीं करते हैं. जबकि अभाव ही आपको सफल बनाने में अहम प्रक्रिया निभाता है.
मंगल भवन अमंगल हारी भजन से मंत्रमुग्ध हुए प्रतिभागीफोटो-39- भजन की प्रस्तुति करते शिवांशु दर्शन
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के शुरुआत में वायरल बॉय शिवांशु दर्शन के द्वारा भजन गीत की प्रस्तुति की गयी. उनके भजन मंगल भवन अमंगल हारी भजन पर मनमुग्ध होकर उपस्थित सैकड़ों प्रतिभागियों ने तालियों से उनका स्वागत किया. वही श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन व रुक जाना नहीं तू कहीं हार के..गीत गाकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया. शिवांशु दर्शन इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर काफी मशहूर हुए हैं इनके सोशल मीडिया प्लेफॉर्म शिवांशु दर्शन चैनल पर हजारों सब्सक्राइबर व करोड़ों श्रोता हैं. शिवांशु दर्शन ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा प्रतिभा सम्मान आयोजन से प्रत्येक वर्ष लाखों प्रतिभागियों को सम्मान देना अपने आप में एक मिशाल हैं.सम्मान पाकर खुश हुए छात्र
फ़ोटो-40- मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाशाली छात्र
राजपुर. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में पहुंचे छात्रों ने सम्मान पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया.छात्रों ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर शिक्षकों के सहयोग से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का मौका मिला है.इस कड़ी में प्रभात खबर ने हमारे हौसले को बढ़ाने का काम किया है.पढ़ाई के साथ अखबार के माध्यम से हर जानकारी प्राप्त करते है.खेलकूद व अन्य क्षेत्रों से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.जीएम उच्च विद्यालय नागपुर के छात्र अरुण कुमार, पीयूष कुमार ,ज्वाला कुमार छात्रा महिमा कुमारी ने कहा कि हमें यहां आकर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. निश्चित तौर पर हम आगे बढ़ेंगे.हमारा मनोबल काफी बढ़ा है. ऐसे समारोह लगातार होना चाहिए.इन छात्रों की सफलता पर शिक्षक मिंटू रजक,धनंजय मिश्र, समाजसेवी मकरध्वज सिंह ,संजय सिंह एवं अन्य लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में कुछ करने की उम्मीद होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है