ईशान किशन के पिता टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त, बोले- प्रार्थना सुनेंगी छठी मईया

ईशान के पिता ने कहा कि आज टीम की सबसे बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि मेरी छठी मईया से यही प्रार्थना है. उन्होंने कहा सेमीफाइनल के बाद बेटे ईशान किशन से मेरी बात हुई थी. टीम बहुत उत्साहित है. टीम इंडिया की बैटिंग बॉलिंग और फिल्डिंग सब अच्छी है. टीम इंडिया को हरा पाना संभव नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2023 3:41 PM

पटना. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच पर देश ही नहीं विश्व भर की नजरें टिकी हुई है. भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं हो रही है. मदिंरों में पूजा-पाठ और हवनों का दौर सा चल पड़ा है. देश का हर आम और खास अपने खिलाड़ियों को विश्व विजेता बनता हुआ देखना चाहता है. इस सबके बीच खिलाड़ियों के परिजन भी टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहे है. ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने भी टीम की जीत के लिए प्रार्थना की है.

हमारी तो छठ मैया से यही प्रार्थना है

ईशान किशन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया की आज बड़ी जीत होगी. आज तीसरी बार टीम इंडिया विश्व विजेता बनेगी. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार जीत रही है. आज टीम की सबसे बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि मेरी छठी मईया से यही प्रार्थना है. उन्होंने कहा सेमीफाइनल के बाद बेटे ईशान किशन से मेरी बात हुई थी. टीम बहुत उत्साहित है. टीम इंडिया की बैटिंग बॉलिंग और फिल्डिंग सब अच्छी है. टीम इंडिया को हरा पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला.

ईशान के घर होता है छठ

इधर, छठ पर्व को लेकर क्रिकेटर ईशान किशन के घर धार्मिक माहौल है. ईशान किशन की माता छठ व्रत की हुई हैं. बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए दोगुनी खुशी का क्षण है. छठ पर्व चल रहा है और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है. हम सात साल से छठ कर रहे हैं. छठी मईया से प्रार्थना है कि टीम इंडिया की कल बड़ी जीत हो और टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियन बने.

वर्ल्ड कप पर हमारा ही होगा कब्जा

क्रिकेटर ईशान किशन की मां सुचित्रा ने कहा कि मैं खुश हूं कि वर्ल्ड कप स्क्वाड में मेरे बेटे को जगह मिली. शुरुआती मैच में वो खेला भी. इससे और ज्यादा खुशी माता पिता के लिए और क्या हो सकती है? वहीं ईशान के पिता प्रणव ने कहा कि छठी मईया से प्रार्थना है कि टीम इंडिया जीत जाए. बहुत खुश हूं कि छठ पर्व है और क्रिकेट का वर्ल्ड कप चल रहा है.

Also Read: छठ घाट पर इमरजेंसी की स्थिति में नहीं होगी परेशानी, रांची के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम

ईशान का कोई गॉडफादर नहीं

ईशान के पिता ने कहा कि ईशान अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ा है. कोई गॉडफादर उसका नहीं था. बहुत मेहनत और ईमानदारी से प्रैक्टिस करता था. मेहनत करता था. उसके परफॉर्मेंस से हम लोग बहुत खुश रहते हैं. वहीं, जब पूछा गया कि क्या चाहते हैं कि कल बेटे को टीम में प्लेइंग इलेवन में मौका मिले तो उन्होंने कहा कि यह तो टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि किसको जगह मिलेगी और किसको नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version