Ishan kishan: इंग्लैंड (IND VS ENG) के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज (Ind Eng T20 Series) के दूसरे मुकाबले में अपना पदार्पण मैच खेल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है. मूल रूप से बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) निवासी और झारखंड (Jharkhand) राज्य से खेलने वाले ईशान किशन ने अपने ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इशान किशन के इस पारी को देख कर बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- ‘जिया हो बिहार के लाला’.
अपने अंतरराष्टीय करियर का आगाज करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसके बाद बधाइयों का तांता लगा है. उनके गृह शहर यानी नवादा में लोगों ने जीत के बाद जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी.
ईशान किशन के घर के बाहर सोमवार सुबह भीड़ की स्थिति हो गयी. बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट किया- ‘जिया हो बिहार के लाला’. अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू T20 मैच में शानदार अर्धशतक बनाया. धमाकेदार पारी और भारतीय टीम में एंट्री के लिए बिहार के ईशान किशन जी को हार्दिक शुभकामनाएं. पूरा बिहार आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
'जिया हो बिहार के लाला'
अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू T20 मैच में शानदार अर्धशतक बनाया
धमाकेदार पारी और भारतीय टीम में एंट्री के लिए बिहार के ईशान किशन जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
पूरा बिहार आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।#T20I #IshanKishan #Bihar pic.twitter.com/224FkcGjhW
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) March 15, 2021
नवादा संवाददाता के मुताबिक, दादी और पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा, अभिभावक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, बड़े भाई डॉ राजकिशन, भाभी डॉ पल्लवी सहित परिवार के अन्य सदस्य ईशान किशन की इस सफलता पर गदगद हैं.
बता दें कि ईशान किशन अक्सर अपनी दादी से मिलने के लिए नवादा आते रहते हैं. यहीं इनका पूरा परिवार रहता है. पिछले छठ पूजा में लॉकडाउन के दौरान ईशान किशन ने उत्सवी माहौल में छठ पूजा की हर गतिविधियों में सक्रियता से भाग लिया था.
ईशान किशन इस मैच में ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल के साथ उतरे थे और उन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया. पहले ही ओवर में राहुल के आउट होने के बाद भी किशन के उपर कोई दवाब नहीं आया. उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 56 रनों की तूफानी पारी खेली. ऐसी धुआंधार बैटिंग देखकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े विराट कोहली भी ईशान किशन को शाबाशी देने लगे.
Posted By: Utpal Kant