ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, यहां से सीधे करें आवेदन
ISRO Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स, महेंद्रगिरि में तकनीशियन, तकनीकी असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरु किया गया है.
ISRO Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स, महेंद्रगिरि में तकनीशियन, तकनीकी असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरु किया गया है. उम्मीदवार जो इसके लिए योग्य के साथ ही इच्छुक है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते है. भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए उम्मीदवार https://www.isro.gov.in/Careers.html के साथ ही https://www.iprc.gov.in/iprc/careers.html पर आवेदन कर सकते है.
आवेदन के लिए ऑनलाइन फार्म करें जमा
ISRO में नौकरी पाने के लिए केवल ऑनलाइन ही फार्म जमा किया जा सकेगा. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया को 27 मार्च से ही शुरु कर दिया गया है. जबकि, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अफ्रैल तक है. जानकारी के अनुसार साल 2023 में कुल 63 रिक्त स्थानों को भरना है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार ISRO के आधिकारिक बेवसाइट पर आवेदन कर सकते है. ISRO में नौकरी पाने के लिए तकनीशियन ‘बी’ (फिटर)- एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक / 10वीं पास होने का साथ एनटीसी (या) एनएसी के अलावा एनसीवीटी से फिटर ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Also Read: बिहार बोर्ड: 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन कोर्स में एडमिशन के बाद लाखों में होगी कमाई
कुल 63 पदों पर बहाली
इसके अलावा तकनीकी असिस्टेंट (मैकेनिकल), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (या) प्रोडक्शन में प्रथम श्रेणी का डिप्लोमा होना चाहिए. बता दें कि फायरमैन को छोड़कर सभी पदों के लिए 35 साल आयु सीमा है. सरकार के निर्देश के अनुसार आरक्षण भी दिया जाएगा. मालूम हो कि तकनीशियन के लिए पद है. वहीं, तकनीकी असिस्टेंट के 24 पदों पर बहाली हो रही है. नौ अन्य पद है. जबकि, कुल 63 पदों पर बहाली हो रही है. इसके लिए 24 अप्रैल तक ही आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनें 10 अप्रैल तक के लिए रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट