Loading election data...

दरभंगा के मशहूर डॉक्टर दंपती पर IT ने कसा शिकंजा, टैक्स चोरी के मामले में एक साथ कई ठिकानों पर चल रहा रेड

आय से अधिक संपत्ति में दरभंगा के मशहूर डॉक्टर दंपती डॉ मृदुल शुक्ला और पत्नी डॉ गुंजन शुक्ला पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है. टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग गुरुवार सुबह से इस दंपती के दरभंगा मधुबनी समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 1:46 PM

दरभंगा. आय से अधिक संपत्ति में दरभंगा के मशहूर डॉक्टर दंपती डॉ मृदुल शुक्ला और पत्नी डॉ गुंजन शुक्ला पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है. टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग गुरुवार सुबह से इस दंपती के दरभंगा मधुबनी समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. इनकम टैक्स की टीम दंपती के हॉस्पिटल रिसोर्ट के अलावा झंझारपुर स्थित उनके पैतृक आवास को भी खंगाल रही है. दरभंगा के मशहूर डॉक्टर मृदुल शुक्ला दरभंगा के प्रसिद्ध शिशु विशेषज्ञ हैं. वहीं, उनकी पत्नी डॉ गुंजन शुक्ला प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ है. डॉक्टर दंपती का दरभंगा के दिग्घी में आइबी शुक्ला सेवा सदन नामक हॉस्पिटल है. दरभंगा के सोनकी पथ में दालान नामक रिसोर्ट भी है.

दरभंगा में 12 गाड़ियों से पहुंचे करीब दो दर्जन अधिकारी 

आयकर विभाग की ओर से चल रही इस छोपमारी के संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा के दिग्घी स्थित आइबी स्मृति आरोग्य सदन हॉस्पिटल, दालान रिसोर्ट के अलावा आयकर विभाग की एक टीम झंझारपुर स्थित दंपती के पैतृक आवास पर सुबह पहुंची. दरभंगा में 12 गाड़ियां और उनके पैतृक आवास पर तीन गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम पहुंची है. दरभंगा स्थित हॉस्पिटल पर आयकर की टीम सुबह करीब नौ बजे पहुंची है. इसी आसपास दालान रिसोर्ट और झंझारपुर स्थित पैतृक आवास पर भी आयकर टीम के पहुंचने की सूचना है.

तीन गाड़ियों से सुबह 9 बजे पहुंचे अधिकारी 

बताया जा रहा है कि मधुबनी जिला स्थित झंझारपुर आरएस के बेहट दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित डॉ मृदुल शुक्ला के पिता के संयुक्त मकान में छापेमारी चल रही है. इनकम टैक्स की टीम सुबह 9 बजे के करीब यहां पहुंची. झंझारपुर में आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों से पहुंची है. आयकर विभाग अपने साथ बीएमपी जवानों की टीम को भी साथ लेकर आयी है. दरभंगा में छापेमारी कर रही टीम में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान किसी को भी बाहर-अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इस छपेमारी से इलाके में सनसनी फैल गई.

Next Article

Exit mobile version