बिहार आयेंगी आइटी कंपनियां, श्रममंत्री जीवेश कुमार बोले- युवाओं को मिलेगा रोजगार

बिहार के श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक विशेष यूनिट बनायी जायेगी. इस यूनिट में दक्ष लोगों को तैनात किया जायेगा जो निवेशकों को आकर्षित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 7:53 PM

पटना. बिहार के युवाओं को अब आइटी के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा.सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. बिहार के श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक विशेष यूनिट बनायी जायेगी. इस यूनिट में दक्ष लोगों को तैनात किया जायेगा जो निवेशकों को आकर्षित करेंगे. उस दौरान उन्होंने बिहार में हुए विकासात्मक कार्यों के बारे में दुबई के उद्यमियों को जानकारी दी थी.

उसी दौरान कुछ आइटी निवेशकों ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जतायी. बिहार आने के बाद मंत्री ने निवेशकों की ओर से मिले प्रस्तावों पर काम करना शुरू कर दिया है. विशेषकर आइटी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

विभागीय योजना के अनुसार आइटी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का गठन होगा. इस यूनिट में प्रोफेशनल्स की नियुक्ति की जायेगी. ये वैसे प्रोफेशनल्स होंगे जो बिहार में आइटी क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को पूरी जानकारी देंगे.

पीएमयू की यह भी जिम्मेदारी होगी कि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बिहार की ब्रांडिंग करे. किस प्रक्रिया के तहत बिहार में निवेश हो सकता है, यह भी पीएमयू के प्रोफेशनल्स बतायेंगे. निवेश करने के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी निवेशकों को बताने की जिम्मेदारी नयी प्रोफेशनल्स की होगी.

बिहार में मौजूदा समय में आइटी क्षेत्र में हुए कामों, हुए निवेश के साथ ही यहां व्याप्त संभावनाओं के बारे में भी निवेशकों को जानकारी दी जायेगी, ताकि वे राज्य में पैसा लगाने को तैयार हो सकें. सरकार की कोशिश है कि देश के अन्य राज्यों में जिस तरह से आइटी हब के रूप में शहर विकसित हैं, उसी तरह बिहार में भी आइटी हब बने.

Next Article

Exit mobile version