9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव ठाकरे के साथ सही नहीं हुआ, तेजस्वी यादव ने रीजनल पार्टियों को कही ये बात

शनिवार को राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में भाकपा माले के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. मुझे लगता है कि उद्धव जी के साथ ठीक नहीं हुआ है. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि हम सभी कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का सिंबल दिये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे के साथ सही नहीं हुआ है. शनिवार को राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में भाकपा माले के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. मुझे लगता है कि उद्धव जी के साथ ठीक नहीं हुआ है. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि हम सभी कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं.

देश किसी के बाप का नहीं

इससे पूर्व राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा मनुस्मृति की थ्योरी को संविधान बनाना चाहती है. आज देश में मंदिर, मस्जिद, गाय की चर्चा हो रही है. मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीनने की बात हो रही है. लेकिन, नफरत की राजनीति फैलानेवाले लोग यह जान लें कि देश किसी के बाप का नहीं. देश की जनता इसे कभी पूरा नहीं होने देगी.

विपक्षी एकजुटता को लेकर ठोस पहल हो

तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है, लेकिन वो अपनी भूमिका नहीं निभा रही है. भाजपा के खिलाफ सभी दल एकजुट हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुटता को तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर ठोस पहल नहीं की जा रही है.

रीजनल पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने दे

तेजस्वी यादव ने कांग्रेस से एकजुटता के लिए पहल करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस का जहां सीधा मुकाबला भाजपा के साथ है, वहां वह टक्कर ले, लेकिन जिन जगहों पर दूसरे दल भाजपा को टक्कर देने वाले हैं, वहां रीजनल पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने दे. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस को अब देर नहीं करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें