भागलपुर. एकाएक सुबह होते ही शहर में बिहार-झारखंड के इनकम टैक्स के पदाधिकारियों के दल ने लगभग 16 जगहों पर रेड शुरू कर दिया. रेड शुरू होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. साथ में यह भी अफवाह फैली कि आयकर अधिकारी के साथ इडी भी कार्रवाई कर रही है. लेकिन इडी की कार्रवाई की खबर सिर्फ अफवाह ही थी. शहर में सुबह आठ बजे से यह कार्रवाई शुरू हो गयी.
मंगलवार देर रात को ही टीम भागलपुर पहुंच चुकी थी. आधे से अधिक इनोवा कार जिस पर यूपी, झारखंड व बिहार का नंबर था. शहर में आभूषण व्यापारी हरि ओम लक्ष्मी नारायण सह निवर्तमान डिप्टी मेयर सह लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा के घर व शहर में उनके तीन ज्वेलरी शॉप पर यह छापेमारी की गयी. सुबह आठ बजे तिलकामांझी स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलरी शॉप पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची. उनके साथ सुरक्षा के लिए जवान तैनात थे. शॉप के अंदर इनकम टैक्स के टीम घुसी. पूरे शहर में छापेमारी की खबर फैल गयी.
इनकम टैक्स की एक टीम हरिओम लक्ष्मी नारायण के आवास जो निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का भी आवास है छापेमारी कर रही थी. घर की छत से लेकर मुख्य गेट व गली वाली गेट पर भी सुरक्षा के लिए जवान तैनात थे. घर पर सर्च अभियान में महिला पदाधिकारी भी उपस्थित थी. इनकम टैक्स की टीम ने हरिओम लक्ष्मी नारायण के बाहर लगी उनकी गाड़ियों को भी चेक किया.
इनकम टैक्स की रडार से सफेदपोश बच नहीं सके. एक-एक कर जब छापेमारी हुई, तो इन सफेदपोश के साथ-साथ समर्थकों की सांस फूलने लगी. हालांकि समर्थक नेताआें से दूरी बना कर रहे. एक जनप्रतिनिधि अपने आवास की खिड़की से नीचे देखा, तो समर्थक ने तुरंत अपने चेहरे से मास्क हटा कर हाथ हिलाते हुए कहा कि हम आप के साथ हैं. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने फटकारा और खिड़की को बंद कराया. दूसरी आैर इस मामले में पुलिस टीम की दूरी बनी रही. हालांकि लाॅ एंड आर्डर की परेशानी नहीं हो, इसके लिए थाने की गश्ती गाड़ी यहां गुजरती रही.
पूर्व डिप्टी मेयर के आवास पर आयकर की टीम के जांच को लेकर पहुंचने के बाद आवास के बाहर लगे दो वाहन अचानक गायब हो गये. टीम के सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली, तो नाराज हो गयी. सदस्यों ने घर से बाहर आकर गाड़ी की जानकारी ली.