IT Raid On BBC: नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव ने BJP पर बोला हमला, डिप्टी CM के बयान में गोड़से व गुजरात का जिक्र
बीबीसी के दफ्तर में आइटी के सर्वे मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने गुजरात और गोड़से की बात कही. जानिए क्या बोले..
IT Raid: बीबीसी के दफ्तर में इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर बिहार की सियासत भी गर्म है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनलोगों के खिलाफ कोई भी बोलेगा तो एक्शन होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग (भाजपा) नाथूराम गोड़से का देश बनाना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले
बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर विभाग की कार्रवाई से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीसी पर हुए एक्शन से समझ लीजिए कि उनलोगों की इच्छा क्याहै, यहबहुत स्पष्ट है. उनलोगों के खिलाफ कोई भी बोलेगा तो एक्शन होगा. हम लगातार समाधान यात्रा पर थे इसके बारे में और डिटेल पता करेंगे.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर तीखा हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और भारत को नाथूराम गोड़से का देश बनाने में लगे हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर तेजस्वी संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये संदेश देना चाहती है कि अगर हमारे खिलाफ कोई बोलेगा तो हम उसे देख लेंगे.
Also Read: महाशिवरात्रि: अजगैबीनाथ मंदिर का करें दर्शन, सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें PHOTOS…
गांधी के देश को गोड़से का देश बनाना चाहते हैं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सबों ने देखा कि बीबीसी के साथ क्या हुआ. गुजरात में क्या हुआ था ये सब जानते हैं. ये लोग दरअसल गांधी के देश को गोड़से का देश बनाना चाहते हैं. ये हिंदू राष्ट्र के बारे में बात करते हैं लेकिन विविधता ही हमारी खुबसूरती है.
ललन सिंह का हमला
बता दें कि बीबीसी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र रूप से काम करने दें. जेपी आंदोलन में जब देश की मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध था तो हमलोग रोज बीबीसी का ही समाचार सुनकर देश की जरुरी और सत्य खबरों को जान पाते थे. आज सत्ता की हनक वाला भयावह काल आया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan