IT Raid Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी, ईंट कारोबारी अफरोज आलम के ठिकानों पर रेड

भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम ने फिर एकबार कारोबारी के खिलाफ छापेमारी की है. गुरुवार को शाहजंगी इलाके में ईंट भट्ठा कारोबारी अफरोज आलम के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. सुबह से ही रेड जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 8:25 AM

भागलपुर में इनकम टैक्स विभाग के द्वारा फिर एकबार छापेमारी की गयी है. गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने शाहजंगी के पास धावा बोला और ईंट का कारोबार करने वाले व्यापारी अफरोज आलम के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इनकम टैक्स की टीम ने अफरोज आलम के आवास और ईंट भट्ठे पर छापा मारा है. अफरोज आलम के ठिकानों पर भागलपुर की टीम ही सर्वे के लिए पहुंची है.

बता दें कि मोना ब्रिक्स के ईट भट्ठा मालिक अफरोज आलम के शाहजंगी स्थित आवास और कबीरपुर में ईट भट्ठा है. दोनों जगहों पर इनकम टैक्स की 50 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. भागलपुर, पटना मुजफ्फरपुर और रांची की टीम ने सुबह 8: 15 बजे छापेमारी शुरू की.

(खबर अपडेट की जा रही है..)

Next Article

Exit mobile version