Loading election data...

मधेपुरा में आईटी रेट, टैक्स चोरी को लेकर शो रूम मालिक के ठिकानों पर छापे, हो रही पूछताछ

बुधवार की सुबह मधेपुरा के एक शो रूम में आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची है. इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा यूनिक हीरो शोरूम के मालिक के घर और दुकान पर अहले सुबह छापेमारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 2:41 PM

मधेपुरा. जैसे जैसे वित्तीय वर्ष खत्म होता जा रहा है, वैसे वैसे आयकर विभाग टैक्स चोरों पर सख्ती दिखाने का काम कर रहा है. टैक्स चोरी की छोटी सी भी सूचना पर आयकर विभाग अभी छापेमारी करने पहुंच जा रही है. देखा जाये तो पूरा विभाग अभी अलर्ट मोड पर हैं. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह मधेपुरा के एक शो रूम में आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची है. इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा यूनिक हीरो शोरूम के मालिक के घर और दुकान पर अहले सुबह छापेमारी की जा रही है.

बुधवार की सुबह से चल रही है छापेमारी 

अब तक की जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के यूनिक हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के आवास और शोरूम सहित अन्य ठिकानों पर बुधवार अहले सुबह आईटी की विशेष टीम छापेमारी कर रही है. अशफाक आलम का मधेपुरा के अलावे सहरसा और सुपौल में भी हीरो मोटर्स का शोरूम है. बताया जा रहा है कि शफाक आलम का दो अन्य जगह पर शोरूम के अलावा कई अन्य कारोबार भी हैं. अशफाक आलम पर टैक्स चोरी का आरोप है. इस मामले में एक शिकायत दर्ज की गयी है. उसी आलोक में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.

चल रही है पूछताछ 

अशफाक आलम के घर आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना सुबह जैसे ही शहर के लोगों को मिली बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हीरो शोरूम के मालिक के घर के बाहर लगनी शुरू हो गयी. लोग एक दूसरे से छापेमारी के संबंध में जानकारी ले रहे थे. अशफाक आलम के घर की पूरी तरह से घेराबंदी की गयी है. कोई अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आ जा रही रहा है. फिलहाल इनकम टैक्स की टीम ने अशफाक आलम को घर से शोरूम पर लाया है. वहां उनसे टैक्स चोरी को लेकर पूछताछ जारी है. इधर, इस जांच को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. टीम में कई अधिकारियों के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल हैं. चार गाड़ियों पर आईटी की टीम के आने की चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version