IT Raid: ईंट-भट्ठा कारोबारी अफरोज आलम के शाहजंगी स्थित घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर को दो बजे के करीब पूरी हो गयी. 31 घंटे चली छापेमारी में आयकर विभाग ने तीन करोड़ रुपये व जमीन संबंधी कई कागजातों को जब्त किया है. आयकर सूत्र की मानें, तो उन पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. कारोबारी के पास पायी गयी 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का लेखा-जोखा नहीं है. आयकर विभाग कागजात के आधार पर बेनामी संपत्तियों का आकलन करेगी. अफरोज के पास पांच करोड़ रुपये से अधिक की जमीन व घर है. भागलपुर में कई जमीन है लेकिन जमीन संबंधित उनके पास कोई कागजात ही नहीं थे. वहीं फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी और उनके द्वारा मोबाइल का बैकअप लिया गया है. उनके पास फिजिकल स्टॉक में 25 लाख ईंट फिलहाल बताया गया है. सभी सामान की अनुमानित कीमत लगायी जायेगी. अफरोज पर अब आय छिपाने का मामला भी चलाया जा सकता है.
ज्वेलरी लिमिट में मिला तो लौटा दिया
आयकर सूत्रों की मानें तो ज्वेलरी लिमिट में मिला था. एक परिवार के पास जितने गहने होने चाहिए, उतना ही था. इस कारण अफरोज को ज्वेलरी वापस कर दी गयी है. आयकर सूत्रों की मानें तो पूरे मामले का असेसमेंट किया जायेगा. उन्हें नोटिस भेजी जायेगी. अफरोज को आयकर अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के लिए आयकर कार्यालय आना होगा.
दो दर्जन से अधिक कारोबारी रडार पर, सूची तैयार
आयकर सूत्रों की मानें, तो दो दर्जन से अधिक कारोबारी रडार पर हैं. सूची तैयार है. कोरोना महामारी के दौरान आइटी रेड थम गया था. मगर अब इसमें तेजी आयेगी. आय छिपानेवाले कारोबारियां पर शिकंजा कसेगा.