19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर से पटना तक प्राइवेट क्लीनिकों और ज्वेलरी दुकान पर IT की छापेमारी, कई नामदार रेडार पर

आयकर में चोरी को लेकर इनकम टैक्स विभाग एक्शन मोड में है. आयकर विभाग की टीम बुधवार को दूसरे दिन भी आरा-बक्सर से लेकर पटना तक डॉक्टरों और स्वर्ण कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि कई लोग हैं जो आयकर की रडार पर हैं.

पटना. आयकर में चोरी को लेकर इनकम टैक्स विभाग एक्शन मोड में है. आयकर विभाग की टीम बुधवार को दूसरे दिन भी आरा-बक्सर से लेकर पटना तक डॉक्टरों और स्वर्ण कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. आरा के जीरोमाइल के पास डॉ अखिलेश, जज कोठी के पास डॉ रश्मि और जज कोठी पीर बाबा रोड स्थित डॉ अजीत के अस्पताल में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. बताया जाता है कि कई लोग हैं जो आयकर की रडार पर हैं.

डॉक्टर रश्मि सिंह और अजित सिंह के क्लीनिक पर छापेमारी

मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आरा के कौशल्या समय हॉस्पिटल और अन्य दो डॉक्टर रश्मि सिंह और अजित सिंह के क्लीनिक पर छापेमारी की है. आयकर की टीम फिलहाल हॉस्पिटल प्रबंधक से पूछताछ कर रही है. आईटी की छापेमारी के लिए पहुंची टीम में 8 लोग हैं. इनकम टैक्स के अफसर उदवंतनगर के जीरो माइल पर स्थित कौशल्या समय हॉस्पिटल पर छापेमारी कर रहे हैं. इससे पहले आरा में पहले जदयू एमएलसी के यहां रेड पड़ी. उसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने तीन डॉक्टरों के यहां एक साथ छापा मारा. बताया जा रहा है कि डॉक्टर पति-पत्नी और एमएलसी के यहां रेड पड़ने से शहर के बाकी उद्योगपतियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डाकबंगला रोड के हरिनिवास में ज्वेलर के यहां सर्वे सर्च

इधर, पटना में आयकर की टीम ने बुधवार को प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्य कुमार कुमार के अक्षत हॉस्पिटल, अनीसाबाद के एसएस हॉस्पिटल, सगुना मोड़ के समय हॉस्पिटल, फुलवारीशरीफ के कैपिटल हॉस्पिटल समेत डाकबंगला रोड के हरिनिवास में ज्वेलर के यहां सर्वे सर्च किया. आयकर विभाग ने इसे छापा नहीं, बल्कि सर्वे कहा है. सर्वे में आयकर टीम मूल रूप से हिसाब-किताब देखती है कि टैक्स की चोरी तो नहीं की जा रही है. अक्षत हॉस्पिटल में आयकर टीम को अबतक कुछ गड़बड़ी हाथ नहीं लगी है, क्योंकि यहां सबकुछ कंप्यूटराइज्ड है. अभी किसी भी जगह के सर्वे में आयकर विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

समाजसेवा के लिए भी चर्चा में रहते हैं डॉ अमूल्य 

बुधवार को जहां आयकर की टीम सर्वे के लिए पहुंची, उसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमूल्य कुमार सिंह का अक्षत हॉस्पिटल है. डॉ. अमूल्य कुमार सिंह दो दशक से पटना के लिए पहचाने हुए नाम हैं और काम के साथ समाजसेवा के लिए भी चर्चा में रहते हैं. डॉ. सिंह के भाई इंडियन रेवन्यू सर्विस अधिकारी हैं। डॉ. सिंह की पत्नी डॉ. मनीषा सिंह जानीमानी कैंसर विशेषज्ञ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें