बिहार के पहले अंतरराज्यीय बस स्टैंड को पूरी तरह बनने में लगेगा अभी और वक्त, जानिये क्या बना, क्या बनना है बाकी
पटना के बैरिया में बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टैंड का काम करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा रहा, तो सितंबर-अक्तूबर तक यह बस स्टैंड पूरी तरह से चालू हो सकता है.
साकिब, पटना. पटना के बैरिया में बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टैंड का काम करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा रहा, तो सितंबर-अक्तूबर तक यह बस स्टैंड पूरी तरह से चालू हो सकता है.
यहां होने वाले ज्यादातर बड़े काम पूरे हो चुके हैं. अब मुख्य तौर से फिनिशिंग से जुड़े काम बचे हैं. फिनिशिंग में थोड़ा समय लगता है. यह काम पूरा होते ही यहां से सभी जिलों और दूसरे राज्यों के लिए करीब 150 बसें खुलने लगेंगी.
इसी महीने एक हिस्से से शुरू हो जायेगी बस सेवा
फिलहाल इस बस स्टैंड का एक हिस्सा फरवरी मध्य तक चालू हो जायेगा. यहां से इस माह गया और जहानाबाद के लिए बसें खुलने लगेंगी. फिलहाल यहां से 20 बसें गया-जहानाबाद के लिए रोजाना खोली जायेंगी.
पीने के पानी के लिए व्यवस्था और शौचालय तैयार कर लिए गये हैं. अभी दस सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. पुलिस की सुरक्षा भी मिलने लगेगी. रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है.
प्रभात खबर की टीम ने बस स्टैंड का मुआयना किया, ताे पाया कि गया-जहानाबाद के लिए मेन रोड की तरफ से बसों को खोलने की तैयारी है. ये बसें फिलहाल अस्थायी व्यवस्था के तहत यहां से खुलेंगी.
25 एकड़ में बन रहे हैं चार ब्लॉक
राज्य का यह पहला बस स्टैंड होगा, जहां राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. यहां एक ही परिसर में मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स, बच्चों के खेलने का एरिया समेत कई तरह की सुविधाएं होंगी. यह बस स्टैंड 25 एकड़ एरिया में है. इसके परिसर में चार ब्लॉक बनाये जा रहे हैं. सभी चार ब्लॉकों में नीचे के दो फ्लोर पार्किंग के लिए होंगी, जिसमें कार समेत सभी तरह की छोटी गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी.
ए ब्लॉक में सबसे ऊपर के पांचवे फ्लोर पर कंट्रोल रूम रहेगा. इस ब्लॉक में टिकट काउंटर, दुकानें, यात्रियों के रहने के लिए डोरमेट्री की सुविधा रहेगी. बी ब्लॉक में भी ब्लॉक ए की तरह ही यात्री सुविधाएं रहेंगी.
डी ब्लॉक में होगा मॉल और होटल
इस बस स्टैंड का सी ब्लॉक ए और बी को जोड़ेगा. सी ब्लॉक में कई सारे रेस्टोरेंट होंगे. इसमें बच्चों के खेलने का एरिया भी रहेगा. डी ब्लॉक अंतरराज्यीय बस स्टैंड का सबसे बड़ा और विशाल ब्लॉक होगा. इसमें 10 मंजिली इमारत होगी.
यह एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स होगा. इसमें टॉप फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स होंगे. इसी बिल्डिंग में विशाल मॉल होगा, जहां तरह-तरह की ब्रांड वाली दुकानें होंगी. यहां एक शानदार होटल भी रहेगा, जहां यात्री ठहर सकते हैं.
पिछले हिस्से में ड्राइवरों के आराम की सुविधा
बस स्टैंड में एक खास एरिया विकसित किया जा रहा है, जहां ड्राइवरों के आराम करने की व्यवस्था रहेगी. यहां एक समय में पार्किंग में 150 बसें लगायी जा सकेंगी.
खुद का होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : यहां पेयजल मुहैया करवाने के लिए बस स्टैंड का अपना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा. इसमें हर दिन 345 केएलडी पानी का ट्रीटमेंट होगा.
सुरक्षा की होगी पुख्ता व्यवस्था : परिसर में सुरक्षा का खास इंतजाम यहां रहेगा. पूरे परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
Posted by Ashish Jha