12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना से दिल्ली जाना होगा आसान, बक्सर से हैदरिया तक अगले साल से बनेगा फोरलेन

Bihar News: बक्सर से हैदरिया तक फोरलेन एनएच बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों सहमति दी थी. इस सड़क की डीपीआर बनायी जा रही है.

पटना. बक्सर से हैदरिया तक करीब 17 किमी लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण अगले साल से शुरू होगा और 2024 तक सड़क पर आवागमन शुरू होने की संभावना है. हैदरिया में यह सड़क निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी. फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लखनऊ से हैदरिया तक अंतिम चरण में है.

इस सड़क के बनने से पटना से दिल्ली जाने में समय की बचत होगी. बक्सर से हैदरिया तक फोरलेन एनएच बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों सहमति दी थी. इस सड़क की डीपीआर बनायी जा रही है. बहुत जल्द टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन किया जायेगा.

सूत्रों के अनुसार अभी पटना से दिल्ली की दूरी 18-20 घंटे में तय होती है, जो बक्सर से हैदरिया फोरलेन एनएच बनने से घट कर 10-12 घंटे हो जायेगी. इस सड़क के बनने से पटना का दिल्ली तक चार व छह लेन से सीधे संपर्क हो जायेगा. फिलहाल पटना से बक्सर तक फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दरअसल लखनऊ से गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे को भी बक्सर से जोड़ा जा रहा है.

इससे पटना से दिल्ली तक फोरलेन और सिक्स लेन एनएच उपलब्ध हो जाने से पटना से दिल्ली जाना आसान हो जायेगा. उत्तर प्रदेश सरकार आठ पैकेज में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही है. यह लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैदरिया (बक्सर-मोहम्मदाबाद मार्ग) तक बन रहा है. पटना-आरा-बक्सर-भरौली-हैदरिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के जरिये लखनऊ-आगरा-नोएडा जाना आसान होगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें