ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसी मिलेगी नौकरी
Bihar jobs: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के कई पदों पर भर्तियां की निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर थी. लेकिन अब इस पद के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दी गई है. अभ्यार्थी अब एक अक्टूबर तक इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Sarkari naukri in bihar: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी कांस्टेबल के पद पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी महिला और पुरुष दोनों के लिए निकाली गई है. ऐसे में सभी योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर थी. लेकिन अब इस पद के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दी गई है. अभ्यार्थी अब एक अक्टूबर तक इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
आईटीबीपी में भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो 18 से लेकर 25 साल के उम्मीदवार कांस्टेबल के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को उनके वर्ग के हिसाब से सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. कांस्टेबल पद पर अप्लाई करने वाले पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 सेमी, जबकि महिला उम्मीदवार की 157 सेमी होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदावर की छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवार को 1.6 किमी की दौड़ को 7.30 मिनट में पूरा करना होगा, जबकि महिला को 800 मीटर 4.5 मिनट में कवर करने होंगे. पुरुष उम्मीदवार के लिए लॉन्ग जंप 11 फीट, जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 9 फीट तय की गई है. इसके अलावा, पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइ जंप 3.5 फीट और महिला उम्मीदवार के लिए 3 फीट तय की गई है.
ITBP Constable Vacancy 2022 वैकेंसी डिटेल
-
कुल पद- 108 पद
-
कॉन्स्टेबल (कारपेंटर)- 56 पद
-
कॉन्स्टेबल (मेसन)- 31 पद
-
कॉन्स्टेबल (प्लंबर)- 21 पद
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस और कितनी होगी सैलरी?
आईटीबीपी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, रिटन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. वहीं, कांस्टेबल पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है.
उम्र सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.