आइटीबीपी के जवान की पत्नी ने शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

बिहार के बक्सर जिले में चक्की ओपी के भोला डेरा गांव में सोमवार की शाम हुई गोलीबारी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जहां आइटीबीपी के जवान की पत्नी ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए इस मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 1, 2020 10:49 AM

बक्सर. बिहार के बक्सर जिले में चक्की ओपी के भोला डेरा गांव में सोमवार की शाम हुई गोलीबारी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जहां आइटीबीपी के जवान की पत्नी ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए इस मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं जख्मी शिक्षक ने भी आइटीबीपी के जवान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गयी है. आइटीबीपी के जवान प्रेम सागर की पत्नी प्रभावती देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि सोमवार की शाम उसके गांव के रहनेवाले अजय कुमार, प्रवीण यादव, भोला यादव, मुकेश यादव और उमाशंकर यादव उसके घर पर आ पहुंचे, जहां सभी ने मिलकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे.

इसी बीच उसका पति आइटीबीपी का जवान प्रेम सागर मौके पर पहुंच गया, जहां अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी होता देख उसने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आइटीबीपी के जवान प्रेम सागर ने अपनी जान बचाने के लिए पिस्टल निकालकर सभी लोगों को हटने के लिए कहा. इसी बीच एक गोली चल गयी और शिक्षक अजय कुमार को जा लगी, जिसमें वह जख्मी हो गया. इसके बाद सभी भागने में सफल रहे. इसके बाद आइटीबीपी के जवान की पत्नी प्रभावती देवी ने अजय कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं शिक्षक अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम वह ड्यूटी कर अपने घर पर पहुंचा.

इसी बीच आइटीबीपी का जवान उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इस बाबत जब पूछताछ की गयी तो आइटीबीपी के जवान ने शिक्षक की पिटाई कर दी. इसके बाद उसने शिक्षक को एक गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गया. वहीं पुलिस दोनों मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. ओपी प्रभारी कपिलदेव पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. सूत्रों की मानें तो शिक्षक और आइटीबीपी के जवान के बीच कई दिनों से जमीन विवाद चला रहा था. इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version