बिहार के 96 हजार आईटीआई छात्र पहली बार देंगे ऑनलाइन परीक्षा, ITI क्लब ने की स्थगित करने की मांग

बिहार सहित पूरे देश में पहली बार आईटीआई के लाखों छात्र ऑनलाइन परीक्षा (ITI Online Exam) देंगे. बिहार (Bihar) में 96 हजार छात्रों को कई ट्रेड (ITI Trade) में परीक्षा देनी है. पहले चरण में 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा है. इसके लिए बिहार के सभी जिलों में तैयारी भी चल रही है. इसी बीच, आइटीआई क्लब ऑफ इंडिया (ITI Club of India) ने सरकार के ऑनलाइन परीक्षा के कार्यप्रणाली का विरोध किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 5:47 PM
an image

बिहार सहित पूरे देश में पहली बार आईटीआई के लाखों छात्र ऑनलाइन परीक्षा (ITI Online Exam) देंगे. बिहार (Bihar) में 96 हजार छात्रों को कई ट्रेड (ITI Trade) में परीक्षा देनी है. पहले चरण में 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा है. इसके लिए बिहार के सभी जिलों में तैयारी भी चल रही है. इसी बीच, आइटीआई क्लब ऑफ इंडिया (ITI Club of India) ने सरकार के ऑनलाइन परीक्षा के कार्यप्रणाली का विरोध किया है.

क्लब के महासचिव इंजीनियर अखलाक अहमद ने कहा कि सरकार जिस प्रकार फेज वाइज परीक्षा ले रही है, इससे स्पष्ट है कि साधन और इन्फ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी है. सरकार पहले ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के सभी साधन तैयार करें, फिर सीबीटी परीक्षा कराये. कहा कि 23 जनवरी की शाम में आदेश जारी कर 28 जनवरी को परीक्षा कराना संभव नहीं है.

इसमें भी दो दिन 24 जनवरी को रविवार जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सरकारी छुट्टी रही. दो दिन में सेंटअप स्टूडेंट्स को सूचित कर फॉर्म भरवाना तथा अन्य प्रक्रिया करके एडमिट कार्ड जेनरेट कराना संभव नहीं है, जबकि विभाग की ओर से परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी नहीं किया गया है.

क्लब के महासचिव ने ज्ञापन देकर मांग की है कि 28 और 29 जनवरी की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाये और पूर्व की भांति कम-से-कम दो सप्ताह पहले परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर संपूर्ण भारत में एक साथ ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा ली जाये. छात्रों से 376 रुपये परीक्षा शुल्क की दोबारा वसूली नहीं की जाये. क्योंकि छात्र पहले से 200 रुपये का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में कर चुके हैं.

बता दें तय कार्यक्रम के हिसाब से पहले चरण में 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में राज्य में 16 हजार छात्रों को परीक्षा देनी है. उसके बाद बाकी की परीक्षा कराई जाएगी. बिहार की बात करें तो यहां फिलवक्त सरकारी और निजी आईटीआई में करीब 96 हजार छात्रों को कई ट्रेड में परीक्षा देनी है.

Also Read: Whatsapp के जरिए दर्ज होगा सनहा और FIR, एसपी ऑफिस से मॉनीटरिंग, बिहार के इन चार जिलों में सुविधा शुरू

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version