20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आईटीआई छात्रों को जल्द मिलेगी ई-लाइब्रेरी की सुविधा, छात्र घर बैठ कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

छात्रों को प्रैक्टिकल व थ्योरी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकारी आटीआई को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और पूरी तरह से कंप्यूटराइज किया जा रहा है.

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण आईटीआई छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए श्रम संसाधन विभाग में ई-लाइब्रेरी शुरू करने का फैसला लिया है. इससे छात्र किसी भी समय घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. विभाग के स्तर पर इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है.

मार्च से पूर्व ई-लाइब्रेरी की सुविधा छात्रों को मिलने लगेगी. छात्रों को प्रैक्टिकल व थ्योरी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकारी आईटीआई को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और पूरी तरह से कंप्यूटराइज किया जा रहा है. इसके लिए दूसरे राज्यों से सहयोग लिया जा रहा है.

छात्रों को मिलेगा कोड

ई- लाइब्रेरी सुविधा शुरू होने पर छात्रों को एक बार कोड दिया जायेगा. जिसके माध्यम से छात्र कभी भी लाइब्रेरी में ऑनलाइन जा सकेंगे. छात्र अपना रोल नंबर डालकर किताब को पढ़ सकते हैं. वहीं, जिन्हें किताब को अपलोड करना होगा, उन छात्रों के लिए अलग से नियम रहेगा. इसके एवज में कुछ राशि भी जमा करनी पड़ सकती है. इस संबंध में अभी निर्णय होना बाकी है.

Also Read: स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन में किया बदलाव, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर वैरिएंट की होगी जांच
राजवंशी रामाशीष कॉलेज ऑफ फार्मेसी को डी फार्मा की मान्यता

राजवंशी रामाशीष कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अरड़ा, हाजीपुर को परीक्षा नियंत्रक,स्वास्थ्य विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिए 60 सीटों पर डीफार्मा कोर्स के लिए कंसेट ऑफ एफिलिएशन दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग डॉ (प्रो) संजय कुमार द्वारा राजवंशी रामाशीष कॉलेज ऑफ फार्मेसी अरड़ा, वैशाली के अध्यक्ष को जारी पत्र में कहा गया है कि सत्र 2020-21 के लिए पीसीआई द्वारा 60 सीटों पर डीफार्मा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए कंसेट ऑफ एफिलिएशन दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें