कांग्रेस में हो सकता है जाप का विलय, जानिये पप्पू यादव कब और कैसे लेंगे फैसला

पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकता है. पप्पू यादव ने रविवार को अदिति कम्युनिटी हॉल में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस ओर इशारा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 7:30 PM

पटना. पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकता है. पप्पू यादव ने रविवार को अदिति कम्युनिटी हॉल में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस ओर इशारा किया है. जाप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने पार्टी के विलय का संकेत दिये हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि जाप अपने समान विचारधारावाली पार्टी के साथ गठबंधन या विलय करेगी. पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता मिल-जुलकर इसपर फैसला लेंगे. हमारे लिए कार्यकर्ता और विचारधारा महत्वपूर्ण हैं. पार्टी का कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं.

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव बिहार की दिशा और दशा तय करेगा. इस दौरान पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी की खूब तारीफ की और कहा कि राहुल गांधी में देश को संभालने की सारी क्षमता है.

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं. किसान से लेकर नौजवान तक सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. भाजपा और संघ के लोग देशवासियों को जाति और धर्म के आधार पर बांट कर राजनीति कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चल सकती है.

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी में सबको साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है. कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश में एक मजबूत विपक्ष तैयार होगा. अपनी आगे की रणनीति के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि जाप पार्टी अपने समान विचारधारावाली पार्टी के साथ ही गठबंधन या विलय करेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version