हथुआ. हथुआ थाने के महैचा कटहरी बारी गांव में अर्धनिर्मित मकान में मां-बाप के साथ सोयी दो साल की बच्ची को आदमखोर जानवर उठा ले गया. सुबह मासूम का क्षत-विक्षत शव घर के पास ही झाड़ी में मिला.
ग्रामीणों को आशंका है कि लामर (सियार) ने मासूम की जान ली है. मृतक बच्ची सागर तिवारी की दो वर्षीय छोटी कुमारी बतायी गयी है.
छोटी अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ मां-बाप की गोद में अर्धनिर्मित मकान में सोयी हुई थी.
परिजनों ने बताया कि फेरी का काम करनेवाले सागर तिवारी महैचा कटहरी बारी में अर्धनिर्मित मकान में रहते हैं.
शनिवार की रात में पत्नी और छोटी कुमारी सहित तीन मासूम बच्चों के साथ सोये हुए थे. इसी दौरान कोई जानवर बच्चे को उठा ले गया.
नींद खुली तो पास से बच्चा गायब देख सागर तिवारी और उनकी पत्नी के होश उड़ गये. पति-पत्नी पूरी रात मासूम को ढूढ़ते रहे.
सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव के उत्तर तरफ झाड़ी में खून से लथपथ मांस के लोथड़े को देखा. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन रोते- बिलखते झाड़ी के पास पहुंचे.
दंपत्ति ने कटे-फटे कपडे़ से अपनी बेटी की पहचान की. ग्रामीणों को आशंका है कि बच्ची को सियार उठा ले गया होगा.
स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. वहीं इस घटना के बाद इलाके के आसपास के गांवों में दहशत है.
ग्रामीणों में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दहशत है. ग्रामीणों के मुताबिक आदमखोर जानवर के नहीं मारे जाने तक मासूम बच्चों पर खतरा बना हुआ है.
सोशल साइट पर कैंपेनिंग : मासूम छोटी कुमारी के लिए ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाया है.
बच्ची की मौत के बाद आदमखोर जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की गयी है. बच्ची की तस्वीर को देख हर किसी का दिल पसीज जा रहा है.