राजद के गार्जियन हैं जगदा बाबू, तेज तो अभी बच्चा है

पटना : पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि राजद की बागडोर जगदा बाबू के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है. संगठन के निर्णय भी पूरी तरह वही नियंत्रित करेंगे.

By Pritish Sahay | February 29, 2020 6:10 AM

पटना : पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि राजद की बागडोर जगदा बाबू के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है. संगठन के निर्णय भी पूरी तरह वही नियंत्रित करेंगे. विप में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने पार्टी संगठन में किसी भी तरह के ‘ पॉवर गेम’ को सिरे से खारिज कर दिया है. विप परिसर में प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने राजद में नेतृत्व पर सवाल व तेजप्रताप यादव की नाराजगी को मनगढ़ंत बताया. कहा-तेजप्रताप तो बच्चा है.

जगदानंद पार्टी के गार्जियन हैं. दिल्ली के हालात पर कहा कि गुजरात का गोधरा दिल्ली पहुंच गया है. आरएसएस चुन-चुन कर मुस्लिम का घर जला रही है. मनमाफिक फैसला न देने वाले जज हटाये जा रहे हैं.

अमीरों का भी अतिक्रमण देखें, शिक्षकों से अब तक सरकार ने क्यों नहीं की बात : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार को गरीब ठेले-सब्जी वाले का ही अतिक्रमण दिख रहा है. वह अमीरों की ओर से किये गये अतिक्रमण को भी देखें. स्कूलों में ताला लगा हुआ है. शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

सरकार ने अभी तक अपना प्रतिनिधिमंडल उनसे बात करने क्यों नहीं भेजा. शिक्षा मंत्री तो उनसे बात कर ही सकते हैं. सदन में सरकार विपक्ष को सवाल पूछने से रोकने की कोशिश कर रही है. सवालों पर सवाल उठाकर जवाब देने से बच रही है. यह कहते हुए अपनी पीड़ा प्रकट की कि ‘हम लोगों का झूठऊ जंगलराज कह रहा है’.

Next Article

Exit mobile version