21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा- पहले से अधिक उपयोगी होगी अगली यात्रा

उन्होंने नीतीश कुमार की होने वाली बिहार यात्रा पर कहा कि नीतीश कुमार यात्रा पर निकाल रहे हैं, पवित्र काम कर रहे हैं, लेकिन अगर पहले की यात्रा उनकी सफल हुई होती, तो इस यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार की होने वाली बिहार यात्रा पर कहा कि नीतीश कुमार यात्रा पर निकाल रहे हैं, पवित्र काम कर रहे हैं, लेकिन अगर पहले की यात्रा उनकी सफल हुई होती, तो इस यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. 2005 से लेकर अब तक नीतीश कुमार कई यात्रा निकाल चुके हैं.

नीतीश की पहले की यात्राएं अनुपयोगी

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश की पहले की यात्राएं अनुपयोगी रही हैं, लेकिन अब हम लोगों को विश्वास है कि उनकी अगली यात्रा उपयोगी होगी. यह पूछे जाने पर कि भाजपा, नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठा रही है, जगदानंद सिंह ने कहा कि मूर्खता कोई मत करें. नीतीश कुमार बहुत पवित्र कार्य करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार का पूरा कार्यक्षेत्र है और कार्यक्षेत्र के भीतर भ्रमण करने जाना और निदान करना राजनीति का सबसे बड़ा विषय होता है.

तेजस्वी राजद की ओर से नहीं जा रहे कोलकाता

कोलकाता में तेजस्वी यादव की प्रधानमंत्री मोदी से होनेवाली मुलाकात पर जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे कार्यक्रम में जाएंगे, जिसमें हमारी राष्ट्रीय गंगा नदी की पवित्रता को बनाए रखने को लेकर बात होगी. वह राजद की तरफ से नहीं, बिहार की तरफ से पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं. वो बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी कारण से उस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें