जगदानंद सिंह ने दिये पद पर बने रहने के संकेत, बोले- मन नहीं थका, पर शरीर थका हुआ है

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि मेरा मन नहीं थका है,लेकिन शरीर थका हुआ है. उन्होंने यह बात राजद प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के संदर्भ में पूछे गये सवाल के संदर्भ में कही. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देना हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2022 7:17 AM

पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि मेरा मन नहीं थका है,लेकिन शरीर थका हुआ है. उन्होंने यह बात राजद प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के संदर्भ में पूछे गये सवाल के संदर्भ में कही. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देना हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है. वो तय करेंगे कि किसको कौन- सी जिम्मेदारी देनी है.

मैंने कभी कमान नहीं मांगी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने यह बातें अपने पार्टी आलाकमान से पहले से बता रखी है. हां यह तय है कि मैंने कभी कमान नहीं मांगी. न मैं किसी कमान से भागता हूं. मैं उससे भाग नहीं रहा हूं. हमारे नेता का जो निर्णय होगा,उसे हम लोग मानते रहे हैं. मैं हमेशा सहयोगी की भूमिका में रहा हूं. मैंने पलायन नहीं सीखा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि संगठन चलाना कठिन काम है. मैं यह काम तीन साल से कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उम्र अधिक हो रही है.

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज से आवेदन

राजद प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सोमवार से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी. बेहद अहम इस चुनाव के लिए कई नामों की चर्चा है. माना जा रहा है कि इस बार किसी अति पिछड़े को लालू प्रसाद अध्यक्ष बना सकते हैं. वैसे कहा ये भी जा रहा है कि लालू प्रसाद एक बार फिर अल्पसंख्यक या सवर्ण को ही इस पद पर बैठा सकते हैं.

जगदानंद फिर संभालेंगे राजद प्रदेश अध्यक्ष की कमान!

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एक बार फिर राजद प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहे हैं. हालांकि, इस पर अभी अंतिम निर्णय और इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार तेजस्वी प्रसाद यादव चाहते हैं कि जगदानंद सिंह को दूसरा कार्यकाल मिले, लेकिन अंतिम फैसला लालू प्रसाद को ही लेना है. वैसे लालू के फैसले पर अब तेजस्वी की मर्जी का प्रभाव दिखने लगा है.

Next Article

Exit mobile version