जगदानंद सिंह बोले- पूर्व सांसद शाहबुद्दीन थे समाजवादी, कुढ़नी का चुनाव परिणाम धन-दौलत का कमाल

Bihar Politics: राजद अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत सांसद शहाबुद्धीन अपने अंतिम समय तक समाजवादी थे. धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ रहे. अब वे नहीं हैं, लेकिन उनका परिवार, हमारा परिवार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 3:36 AM
an image

पटना: कुढ़नी उपचुनाव परिणाम पर राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की भाजपा की मांग को खारिज कर दिया है. श्री सिंह ने कहा किकुढ़नी के परिणाम को हार-जीत के रूप में नहीं देखें. यह धन-दौलत और मसल्स पावर की जीत है. कुढ़नी की जीत महज 15-20 बूथों पर पड़े वोटों का नतीजा है. उन्होंने दो टूक कहा कि यह चुनाव परिणाम राज्य में बदलाव का संकेत नहीं है.

‘हमलोग सही तैयारी नहीं कर सके’

श्री सिंह ने कहा कि जिस तैयारी की आवश्यकता थी. शायद वह तैयारी हम नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि दो राजनीतिक ताकतें मिली हैं. स्वरूप ग्रहण करने में समय लगता है. महागठबंधन नया स्वरूप ले रहा है. उसका प्रथम चरण उत्साहजनक है,लेकिन नतीजों में नहीं बदल पाया. हालांकि जब दो चीजें मिलती हैं, तो एक होने में समय लगता है. कहा कि 2024 और 20 25 के चुनावों में महागठबंधन निखर कर सामने आयेगा.

Also Read: गायघाट आफ्टर केयर होम केस मामले में पटना हाई कोर्ट ने की सुनवाई, जांच पर जताया असंतोष
पूर्व सांसद शाहबुद्दीन समाजवादी थे

एक सवाल के जवाब में राजद अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत सांसद शहाबुद्धीन अपने अंतिम समय तक समाजवादी थे. धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ रहे. अब वे नहीं हैं, लेकिन उनका परिवार, हमारा परिवार है.

‘देश को नयी दिशा देगा महागठबंधन’

यह महागठबंधन देश को नयी दिशा देगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी राज्य के 80 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे भला क्यों इस्तीफा दें. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्षमता के आधार पर पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव जीता था. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये दोनों नेता नहीं हैं. बड़ी आबादी के प्रतिनिधि हैं. एक बिहार के इतिहास को समेटे हैं. एक में इतिहास बदलने की क्षमता है.

Exit mobile version