बिहार के छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, 4 की हालत गंभीर, जहरीली शराब से मौत की आशंका, फैली सनसनी
सारण में दो लोगों की मौत संदिग्ध हालत में हो जाने पर कोहराम मचा हुआ है. पानापुर क्षेत्र की ये घटना बतायी जा रही है. बीती रात कुछ लोगों ने पार्टी की और इस दौरान जहरीली शराब के सेवन की अपुष्ट सूचना सामने आ रही है.
बिहार में फिर एकबार संदिग्ध हालत में मौत से बवाल मचा है. सारण में दो लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला जहरीली शराब से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है.
छपरा के पानापुर के जीपुरा गांव की ये घटना है. बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ लोगों ने पार्टी की थी. ऐसी बात चर्चे में है कि इस पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने शराब का सेवन भी चोरी-छिपे किया था. इसके सेवन के बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी.
दो लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी गायब होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं है.
बता दें कि जहरीली शराब से जुड़ा ये विवाद पहले भी बिहार में कई बार सामने आ चुका है. सारण में ही 20 जनवरी को 16 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मचा था. वहीं 14 मार्च को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की जानें यहां इसी हालत में गई तो कोहराम मचा था.