Jail Restaurant: पटना के इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए बनना होगा कैदी, लॉकप में मिलेगा लजीज मुर्गा-मटन

पटना के एक रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहले आपको कैदी बनाना होगा. जेल के माहौल को महसूस करने के लिए खाने वाले लोगों को कैदियों की तरह पहले हथकड़ी लगाया जाता हैं. फिर उन्हें जेल वाले स्टाइल में लजीज पकवान खिलाए जाते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | February 6, 2023 4:04 PM

पटना. जेल की हवा कोई नहीं खाना चाहता है. लेकिन जेल में बैठकर अगर आपको लजीज पकवान खाने को मिले तो आप चौंकिए मत! क्योंकि हम बात कर रहे है जेल-थीम वाले रेस्टोरेंट के बारे में, जो आजकल चर्चा में है. बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां पर खाने के लिए पहले आपको कैदी बनना पड‍़ेगा. इसके बाद ही आपको खाना खिलाया जाएगा. जेल-थीम वाले इस रेस्तरां के अंदर तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद लेने के लिए लोगों के बीच होड़ मची हुई है. इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैरक में बंद करने के बाद बिल्कुल जेल वाले स्टाइल में लजीज पकवान खिलाए जाते हैं.

जेल वाले स्टाइल में खिलाया जाएगा लजीज पकवान

जेल के माहौल को महसूस करने के लिए खाने वाले लोगों को कैदियों की तरह पहले हथकड़ी लगाया जाता हैं. फिर उन्हें जेल वाले स्टाइल में लजीज पकवान खिलाए जाते हैं. इस रेस्टोरेंट में कुल 8 लॉकअप और 2 स्पेशल जोन के साथ एक बैंक्वेट हॉल भी उपलब्ध है. जिसकी बुकिंग किसी भी शादी अथवा पार्टी के लिए की जा सकती है. यहां पर गया से भागलपुर, मुजफ्फरपुर से मधुबनी और पटना से आरा तक के शौकीन लोग खाने का स्वाद चख रहे हैं. कई लोग फोटोशूट के लिए जेल-थीम वाले इस रेस्टोरेंट में पहुंच रहे हैं. जेल-थीम वाले इस रेस्तरां के अंदर मंद रोशनी में चिकन तंदूरी खाने के साथ जेल का एहसास कराया जाता है.

Also Read: Agriculture: आम के पेड़ में आने वाला है मंजर, बेहतर उत्पादन के लिए कृषि वैज्ञानिक ने दिया सुझाव
हर केबिन लॉकअप जैसा फील

पटना के सगुना मोड़ के पास इस तरह का एक रेस्टोरेंट खोला गया है. यह एक जेल थीम बेस्ड रेस्टॉरेंट है. यहां दरवाजे से लेकर अंदर तक सब कुछ जेल जैसा बनाया गया है. हर केबिन लॉकअप जैसा फील देता है. इस रेस्टोरेंट में खाना खाने वाला एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे तो बहुत मजा आया. जब ‘जेलर’ को खुद मेरी पसंद के खाने के बारे में पता चला और उन्होंने भारी लोहे के गेट को बाहर से बंद कर दिया. हथकड़ी पहन कर खाना खाने के दौरान जेल में बंद होने जैसा महसूस करने को मिला.

Next Article

Exit mobile version