बाढ़ के कारण जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड बाधित, दानापुर साहिबगंज सहित छह ट्रेनें आज भी रहेंगी रद्द
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड के बीच भारी बारिश के कारण गुरुवार को दानापुर साहिबगंज, भागलपुर-जयनगर सहित छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा 14 ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं.
पटना. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड के बीच भारी बारिश के कारण गुरुवार को दानापुर साहिबगंज, भागलपुर-जयनगर सहित छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा 14 ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें
गुरुवार को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज, 03235 साहिबगंज-दानापुर, 03409 मालदा टाउन-किउल, 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल, 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर व 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल नहीं चलेगी. वहीं बुधवार को 03410 किउल-मालदा टाउन व 05554 जयनगर-भागलपुर नहीं चली.
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
गुरुवार को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस, 03423 भागलपुर-अजमेर, 09148 भागलपुर-सूरत व 05097 भागलपुर-जम्मूतवी वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी.
इसके अलावा 05955 कामाख्या-दिल्ली व 03483 मालदा टाउन-दिल्ली वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते, 05956 दिल्ली-कामाख्या व 03484 दिल्ली-मालदा टाउन वाया बरौनी-कटिहार, 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चल रही है.
03023 हावड़ा-गया वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते, 03404 भागलपुर-रांची वाया दुमका-रामपुर हाट के रास्ते, 03403 रांची-भागलपुर वाया रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते, 02350 नयी दिल्ली-गोड्डा वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चल रही है.
04412 आनंद विहार-भागलपुर ट्रेन का आंशिक समापन जमालपुर में होगी. वहीं से गुरुवार को 04411 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल बनकर प्रस्थान करेगी.
Posted by Ashish Jha