जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में भीषण सड़क हादसा, बिहार के चार मजदूरों की कुचलकर मौत
Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के चार मजदूरों की कुचलकर मौत हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के चार मजदूरों की कुचलकर मौत हो गयी है. मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस यात्रियों को ले जा रही थी. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. ये दुर्घटना अवंतीपोरा इलाके के गोरीपोरा में हुई है. हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई है. वहीं दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं.
अस्पताल में भर्ती कराये गए घायल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस में सवाल घायलों को एसडीएच पंपोर ले जाया गया है. हालांकि, इलाज के लिए ले जाते समय तीन लोगों की मौत रास्ते में ही हो गयी. जबकि, चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में पहुंचने के साथ ही, दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान कर ली गयी है. उनके घर वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. दुर्घटना में मारे गए सभी चार लोग बिहार के अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं. वो मजदूरी करने के लिए बिहार से जम्मू कश्मीर आये थे.
Also Read: BPSC: बिहार में अधिकारियों को पसंद नहीं आ रहा श्रम विभाग, 60 लोगों ने छोड़ी नौकरी, जानें बड़ा कारण
पुलिस के अनुसार घायलों में कुछ अन्य लोगों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसएसपी अवंतीपोरा एजाज जरगर ने बताया कि हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही तुरंत बहाल कर दी गई है. हादसे में घायल कई लोगों को श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस घायलों के परिजनों से भी संपर्क कर रही है.
Also Read: बिहार विधानसभा में मुजफ्फरपुर हत्याकांड को लेकर हुआ हंगामा, विपक्ष ने वेल में चलायी समानांतर सदन की कार्यवाही