13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिता ‘उमंग-2024’ में जमुई की अलीशा राज का जलवा

पटना में चल रहे कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया. इसमें जमुई की अलीशा राज ने चार खेल में पदक जीत कर अपने कॉलेज को सर्वश्रेष्ठ संस्थान का सम्मान दिलाया

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 फरवरी से चल रही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता ‘उमंग-2024’ का बुधवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये बच्चों ने कुल 17 खेलों में भाग लिया. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलने वाले सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों से प्रमंडल स्तर पर चयनित विभिन्न खेलों के कुल 653 खिलाड़ियों और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के कुल 598 छात्रों ने भाग लिया. पिछले दो दिनों में क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, दौड, लॉन्ग जंप, शॉट जंप, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो आदि खेलों में बच्चों के भीतर छिपे गुण टीम नेतृत्व, समय प्रबंधन, लीडरशिप देखने को मिला.

अब हर वर्ष होगा आयोजन

विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष प्रमंडलीय व राज्य स्तर पर इस खेल का आयोजन होगा. मौके पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्र, अपर सचिव मो इबरार आलम, विशेष कार्यपदाधिकारी मोनिका ठाकुर, संयुक्त निदेशक डॉ अनंत कुमार व राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद के सचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे.

अलीशा राज ने चार खेलों में जमाई धाक

राज्यस्तरीय उमंग-2024 में राजकीय पॉलिटेकनिक जमुई का प्रतिनिधित्व करते हुए अलीशा राज ने चार खेलों में अपनी धाक जमा दी. यही वजह है कि उनके कॉलेज को सर्वश्रेष्ठ संस्थान का सम्मान मिला. बता दें कि, अलिशा बालिका वर्ग में स्प्रिंट 100 मीटर, लॉन्ग जंप, हाई जंप व शॉटपुट में भाग लेते हुए विजेता बनीं. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बचपन से ही खेल में रुचि रही है. स्कूल में भी खेलती थी. परंतु, माता-पिता के कहने पर मैं जीपी जमुई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हूं. अभी मेरा चौथा सेमेस्टर है. पर, मुझे देश के लिए खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें