Bihar: जमुई का स्वर्ण कारोबारी बनारस से लापता, करोड़ों रुपये के उधार का मामला आया सामने, परिवार परेशान
Bihar Crime News: जमुई का एक स्वर्ण कारोबारी अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है .बनारस पहुंचने के बाद उसका कोई अता-पता नहीं है. वहीं करोड़ों रुपये लेन देन की बात भी सामने आ रही है. पत्नी ने पति के लिए गुहार लगायी है.
Bihar Crime News: जमुई शहर के महाराजगंज स्थित एक स्वर्ण आभूषण कारोबारी बीते एक सप्ताह से रहस्यमय तरीके से लापता है. इसे लेकर लापता कारोबारी की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपने पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. स्वर्ण कारोबारी के अचानक लापता होने की खबर के बाद से ही जिले के सर्राफा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है और डर का माहौल व्याप्त है.
वाराणसी पहुंचने के बाद लापता
लापता कारोबारी की पहचान शहर के महाराजगंज स्थित पीसी ज्वेलर्स नामक दुकान का संचालक कारोबारी 45 वर्षीय चंद्रभूषण प्रसाद पिता उदय नारायण साव के रूप में किया गया है. घटना के बारे में स्वर्ण व्यवसाई की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि कारोबारी बीते 2 नवंबर को व्यवसाय हेतु ट्रेन से वाराणसी गए थे. वाराणसी पहुंचने के बाद से ही उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया जाने लगा. जिसके बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.
दोस्तों पर पैसे लेनदेन का भी आरोप
पूजा देवी ने अपने पति के तीन दोस्तों पर पैसा के लेनदेन करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मेरे पति अपने साथी लालटू सिंह, गुड्डू साव और गुड्डू सिंह से बिजनेस में पैसे का लेनदेन किया करते थे. पति के लापता होने के बाद से ही इन लोगों के द्वारा पैसों के लिए दबाव बनाया जाने लगा है, जबकि पैसे के लेनदेन की कोई लिखित जानकारी नहीं है.
Also Read: Sarkari Naukari: बिहार में 759 पदों पर होगी बहाली, स्वास्थ्य व विधि समेत इन विभागों में नयी पोस्ट बनी…
करोड़ों रुपये का कनेक्शन
पूजा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि इन लोगों के द्वारा करोड़ों रुपया मेरे पति को दिए जाने की बात कही जा रही है. वहीं पीड़ित महिला ने इस घटना की जानकारी वाराणसी पुलिस और जमुई पुलिस अधीक्षक को भी दी है.
वाराणसी पुलिस भी कर रही पता
मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. कई व्यवसायियों के द्वारा भी जमुई थाना में पहुंचकर घटना की जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले वाराणसी गए थे. इसे लेकर वाराणसी पुलिस के द्वारा भी मामले की छानबीन की जा रही है तथा जमुई पुलिस लगातार उनके संपर्क में है. वही पैसों के लेन-देन को लेकर भी जो बातें सामने आई है उस संदर्भ में भी पुलिस छानबीन कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan