शर्मनाक: जमुई के इस सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बजाय बच्चों से बाइक धुलवाते हैं शिक्षक, देखें वायरल वीडियो
जमुई से एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जमुई जिले के झाझा प्रखंड से शिक्षा के उसी मंदिर से एक शर्मनाक तस्वीरें इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रही हैं. बच्चों को विद्यालय में पढ़ाने की बजाय एक शिक्षक उनसे अपना मोटर साइकिल साफ करवाते दिख रहे हैं.
जमुई से एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अभिभावकों उन्हें विद्यालय भेजते हैं. पर जमुई जिले के झाझा प्रखंड से शिक्षा के उसी मंदिर से एक शर्मनाक तस्वीरें इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रही हैं. बच्चों को विद्यालय में पढ़ाने की बजाय एक शिक्षक उनसे अपना मोटर साइकिल साफ करवाते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो झाझा प्रखंड क्षेत्र के सोहजना उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. हालांकि प्रभात खबर वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि तो नहीं करता परंतु उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक किस तरह दो बच्चों से अपनी मोटरसाइकिल साफ करवा रहे हैं.
वीडियो बनाता देख ठिठक गया शिक्षक
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही एक ग्रामीण इस प्रकरण का वीडियो बनाता हुआ वह विद्यालय में प्रवेश करता है, शिक्षक ठिठक जाते हैं और दोनों बच्चों को वहां से भगा देते है. गौरतलब है कि बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाना पसंद करते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढा पाते हैं. किंतु सरकारी विद्यालय की यह तस्वीर कई सारे प्रश्न को जन्म दे रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक का नाम दीपक केसरी बताया जा रहा है और वह राजकीय मध्य विद्यालय सोहजना में पदस्थापित हैं.
जमुई में गुरुजी गुरु दक्षिणा के बदले बच्चों से बाइक साफ करते हैं। शर्मनाक.. pic.twitter.com/z3cvsGG6fq
— Madhuresh Narayan (@mnarayan26) October 19, 2022
तीन से चार दिन पुराना है वीडियो
वीडियो तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में जब उक्त ग्रामीण शिक्षक के पास पहुंचता है तो पहले शिक्षक दोनों बच्चों को वहां से हटा देते हैं. फिर जब युवक के द्वारा यह पूछा जाता है कि आखिर आप बच्चों से बाइक क्यों धुलवा रहे हैं इसके बाद शिक्षक तरह-तरह के बहाने बनाते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में शिक्षक को यह कहते सुना जा सकता है कि बच्चे उन्हें बाइक में लगी गंदगी बता रहे थे. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल से विद्यालय आते हैं. ऐसे में बारिश के दिनों में उनकी बाइक में कीचड़ लग जाता है. जिसके बाद वह बच्चों से कीचड़ धुलवाते हैं. हालांकि ग्रामीण दावों में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही प्रमाणिक हो पाएगा. परंतु शिक्षा के मंदिर से ऐसी तस्वीरें अपने आप में काफी शर्मनाक और डराने वाली है.
जांच के बाद कुछ कहेंगे: डीईओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी ने मामले में कहा कि पूरी घटना की जानकारी मिली है. वीडियो देखा है. झाझा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अगर मामले में सत्यता पाई जाएगी तो संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.